अखिलेश जायसवाल,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. कोरोना के सामने आ रहे आंकड़े सभी को हैरान कर रही है. प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़ दें, तो बाकी सभी जिलों में टोटल लॉकडाउन लग चुका है. बावजूद इसके स्थिति बद से बदतर हो रही है. श्मशान घाट में जगह कम पड़ रही है. यहां तक की लकड़ियों की कमी पड़ रही हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है. कोरोना मरीजों की बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है. मरीज इलाज के आभाव में दम तोड़ रहे हैं. फिर भी सरकार का दावा है कि हम बेहतर व्यवस्था कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: रायपुर में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत, इन्हें मिल सकती है छूट…
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस पीक पर है. कोरोना की पहली लहर ने जितनी तबाही नहीं मचाई थी, उससे कहीं ज्यादा कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रही है. प्रदेश में कोरोना के रोजाना आंकड़े बढ़ते क्रम में है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 15 हजार 256 केस की पहचान हुई थी. कोरोना से 105 लोगों की जानें भी हुई थी.
इसे भी पढ़ें- इंसान के साथ इंसानियत भी मर गई: लाश चिता पर छोड़ गायब हो गया प्रशासनिक अमला, इंतजार में बैठे रहे परिजन
प्रदेश में सबसे पहले दुर्ग जिले के कलेक्टर ने 6 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया था. राज्य में अब तक 24 जिलों को पूरी तरह से लॉक किया गया हैं. इन सभी जिलों में लॉकडाउन लकी अविध अलग-अलग तय की गई है. इसके अलावा 4 जिले में आंशिक लॉकडाउन किया गया है. यहां दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: लॉकडाउन में राहत, इन चीजों में मिल सकती है छूट, CM भूपेश ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश
छग के 24 जिलों में लगा टोटल लॉकडाउन
- दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- बिलासपुर जिले में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- मुंगेली जिले में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- राजनांदगांव जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- बेमेतरा जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- महासमुंद जिले में 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- बालोद जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- जशपुर जिले में 11 अपैल से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा है.
- कोरिया जिले में 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- कोरबा जिले में 12 अप्रैल से 21 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- बलौदाबाजार जिले में 11 अप्रैल से से 21 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- धमतरी जिले में 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- रायगढ़ जिले में 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- गरियाबंद जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- सूरजपुर जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- सरगुजा जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- जांजगीर जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- बलरामपुर जिले में 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
- दंतेवाड़ा जिले में 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया लगा है.
- नारायणपुर जिले में 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा लगा है.
- बीजापुर जिले में 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा लगा है.
- बस्तर (जगदलपुर) जिले में 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा है.
4 जिले में आंशिक लॉकडाउन
- सुकमा जिले में सुबह 7 बजे से 12 बजे तक दुकानों के खोलने की अनुमति है. जिले में आंशिक लॉकडाउन लगा है.
- कवर्धा जिले में 9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आंशिक लॉकडाउन लगा है. दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया गया है.
- कोण्डागांव जिले में सुबह 8 बजे से 3 बजे तक दुकानों का समय निर्धारित किया गया है.
- कांकेर जिले में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 14 हजार 912 केस सामने आए हैं. कोरोना से 138 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से राहत भरी खबर ये है कि 11 हजार 807 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. अब तक प्रदेश में 3 लाख 86 हजार 529 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 5 हजार 580 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 24 हजार 303 है.
रायपुर जिले में अकेले 3813 कोरोना मरीज मिले और 61 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग जिले में 1995 मरीज और 8 लोगों की मौत हुई है. धमतरी में 302 मरीज और 11 लोगों ने दम तोड़ा है. जांजगीर में 570 नए केस मिले और 11 लोगों की मौत हुई है. राजनांदगांव में 1069 मरीज और 2 लोगों ने जान गंवाई है. बिलासपुर में 1189 नए केस और 2 लोगों की मौत हुई है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें