शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामला तूल पकड़ता जा रहा है.  अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ सिविल लाइन थाने ने नोटिस जारी किया गया है. रमन सिंह को 24 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे अपने घर पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कई निर्देशो का पालन करने की हिदायत दी गई है. रमन सिंह के निवास जाकर सिविल लाइन थाने की टीम पूछताछ करेगी.

रमन सिंह के खिलाफ नोटिस जारी

दरअसल, सिविल लाइन थाने में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस ‘टूलकिट’ का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस संकट के वक्त फायदा उठाकर पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल कर रही है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

रमन सिंह से पूछताछ करेगी पुलिस

इसे भी पढ़ें: टूलकिट पर तूल: रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ FIR के बाद BJP ने ट्विटर पर चलाया ‘#भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो’

कांग्रेस ने इन आरोपों को फेक बताया था. किसी भी तरह की टूलकिट के इस्तेमाल से इनकार किया है. कांग्रेस ने टूलकिट को फर्जी करार देते हुए कांग्रेस को बदनाम करने का आरोप लगाया था. इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अब पुलिस मामले में रमन सिंह से पूछताछ करने जाएगी.

निर्देश जारी

  • आप भविष्य में कोई अपराध नहीं करेंगे
  • आप सबूतों के साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं करेंगे
  • आप मामले के तथ्य से परिचित किसी भी व्यक्ति को अदालत या पुलिस अधिकारी को ऐसे तथ्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए कोई धमकी, प्रलोभन या वादा नहीं करेंगे.
  •  जब आवश्यक निर्देशित हो आप न्यायालय के समक्ष उपस्थित होंगे
  • आप आवश्यकता पड़ने पर मामले की जांच में शामिल होंगे और जांच में सहयोग करेंगे
  • आप प्रकरण के सही निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए जांच में किसी भी हिस्से को छुपाए बिना सभी तथ्यों को सच्चाई से खुलासा करेंगे
  • आप जांच के प्रयोजन के लिए आवश्यक सभी प्रासंगिक दस्तावेज/सामग्रियां प्रस्तुत करेंगे
  • सह आरोपी को पकड़ने में आप अपना पूर्ण सहयोग/सहायता प्रदान करेंगे
  • आप किसी भी तरह से मामले की जांच/परीक्षण के उद्देश्य से प्रासंगिक किसी भी सबूत को नष्ट करने की  अनुमति नहीं देंगे

देखें नोटिस की कॉपी-

 

इसे भी पढ़ें- 5 हजार पेड़ों की हत्या का मामला: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल, शिवसेना ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक