रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेताओं ने कोरोना वैक्सीन लगवानी शुरू कर दी है. राज्यपाल सबसे एम्स में जाकर वैक्सीन लगवाई थी. इसके बाद भी भूपेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सह-पत्नी वैक्सीन लगवाई थी. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी कोरोना का टीका लगवा लगवा लिया है. लेकिन सभी यह जानना चाह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वैक्सीन कब लगवाएंगे.
इसे भी पढ़े- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन को लेकर कही यह बात…
यही सवाल आज पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पूछ लिया. मुख्यमंत्री ने इस सवाल का जवाब एक लाइन में सहजता के साथ दिया. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि हमारे अब लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. मेरी बारी जब आएगी तो मै भी वैक्सीन लगवाऊँगा.
इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ ने मनरेगा में बनाया नया रिकॉर्ड, इतने करोड़ का हुआ भुगतान