अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार के नवनिर्मित 500 बिस्तर वाले कोविड सेंटर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द प्रदेश कोरोना संक्रमण से मुक्त हो, इसी उद्देश्य को लेकर लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं मे विस्तार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबरः छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को इस दिन मिलेगी किसान न्याय योजना की पहली किस्त
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर सुनील जैन समेत सभी अधिकारी को 20 दिनों में नए कोविड सेंटर का निर्माण करने के लिए बधाई दी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इस अवसर पर बधाई दी. साथ ही वैक्सीनेशन के कार्य मे तेजी लाने को कहा.
कलेक्टर सुनील जैन ने बताया कि 500 बिस्तर वाले इस हॉस्पिटल में 120 ऑक्सीजन बेड है तथा यहां पर 11 डॉक्टरों के साथ 150 सहायकों की टीम अपनी सेवाएं देगी. इसके निर्माण में सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केआर सोनवानी, जिले के आला अधिकारी समेत स्वास्थ्य अमला मौजूद थे.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : उपजेल में कोरोना विस्फोट, 15 कैदी मिले संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती
इसे भी पढ़े- Anushka Sharma और Virat Kohli ने शुरू किया Ketto के साथ कैंपेन, जाने क्या है ये
इसे भी पढ़े- अच्छे कार्य के लिए मिली सराहना: इन अस्पतालों ने कोरोना इलाज में निभाई जिम्मेदारी, स्वास्थ्य विभाग ने जताया आभार