Khairagarh Election 2022: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छुईखदान के कानीमेरा गांव में चुनावी सभा की. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ. रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने आदिवासी भाइयों को जर्सी गाय देने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सरकार में राशन घोटाला हुआ. रमन सिंह ने फर्जी राशन कार्ड बनवाने का काम किया. रमन सरकार में राशनकार्ड को लेकर झगड़ा हुआ. लबारी मारने का काम रमन सरकार करती रही है.

सीएम बघेल ने कहा कि रमन सिंह के बाद पड़ोसी राज्य से शिवराज सिंह लबारी मारने के लिए आ गए. शिवराज सिंह को पता नहीं कि छत्तीसगढ़ में अब हर परिवार को 35 किलो चावल मिल रहा है. शिवराज सिंह रमन सिंह से भी बड़े लबरा हैं.

रमन सिंह ने बोनस के नाम पर किसानों को ठगने का काम किया. किसान बोनस दे के नीयत नइ रहिस, किसानों को छलने का काम रमन सिंह करते रहे. 15 साल तक सिर्फ छत्तीसगढ़ियों को ठगने का काम किया.

कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद हमने वादों को पूरा किया. किसानों का कर्जा माफ किया. किसानों को धान का पूरा पैसा दिया. आदिवासियों की जमीन वापस कराई,
लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसानों को पैसे देने का विरोध करती रही.

बघेल ने कहा कि हम किसानों को सीधे 25 सौ दे रहे थे, लेकिन मोदी सरकार ने अड़ंगा लगा दिया. हमने किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को किश्तों में पैसा दिया. आज किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई.

आज 22 लाख किसान धान बेच रहे हैं. हक 90 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद रहे हैं. आज किसानों के साथ आदिवासियों को भी सीधा लाभ हो रहा है. छत्तीसगढ़ में आर्थिक मंदी का असर नहीं है, क्योंकि किसानों, गांवों को हमने आर्थिक रूप से मजबूत किया.

मोदी सरकार ने नोटबंदी से सबको बर्बाद कर दिया. दिल्ली में एक दाढ़ी वाले बैठे हैं. जैसे-जैसे उनकी दाढ़ी बढ़ती है, महंगाई बढ़ जाती है, पेट्रोट-डीजल बढ़ जाता है.
रसोई गैस 1050 रुपये तक पहुंच गया है.

मिट्टी तेल की कीमत भी बढ़ गई है. रमन सिंह ने चिटफंड को फायदा पहुंचाने का काम किया. रमन सिंह के रिश्तेदार चिटफंड में जुड़े रहे हैं. कांग्रेस की सरकार में चिटफंड संचालकों के ऊपर एफआईआर हुई, गिरफ्तारी हुई, पैसे की वापसी भी करवाई गई.

भाजपा का फार्मूला राम नाम जपना, पराया माल अपना, जनता को लूटना. भाजपा वाले सिर्फ लूटने का काम किया. भाजपा शासन काल में गंडई तहसील की मांग पर लाठीचार्ज की घटना हुई थी.

हमने गंडई-छुई खदान मिलाकर खैरागढ़ को जिला बनाने का ऐलान किया है. हमने साल्हेवारा को पूर्ण तहसील बनाने का ऐलान किया है, हमने जालबांधा को उप-तहसील बनाने का वादा किया, इसे हम 16 अपैल के बाद 24 घँटे के अंदर पूरा करेंगे.