बिलासपुर. कोरोना के चलते कलेक्टोरेट में बंद हुआ जनदर्शन मंगलवार को फिर शुरू हुआ. इस दौरान मस्तूरी तहसील के सरगंवा का रहने वाला किसान पंचराम मधुकर रस्सी लेकर अपनी पत्नी के साथ कलेक्टोरेट पहुंच गया.

किसान के मुताबिक गांव में उसके नाम पर 1 एकड़ 43 डिसमिल जमीन है. जिस पर वह खेती कर रहा है, लेकिन इस जमीन को उसका ही भाई हड़पने की तैयारी में है. कलेक्टोरेट और तहसील कार्यालय का चक्कर लगा परेशान हो चुके किसान ने कहा, कि मसला जल्द न सुलझाया गया, तो वह परिवार सहित फांसी लगा लेगा.

पीड़ित का कहना है, कि उसके भाई ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी है, अब वह उसकी जमीन हड़पने की तैयारी में है. किसान ने आरोप लगाया, कि पटवारी और बाबू ने मिलकर जमीन को उसके भाई के नाम पर चढ़ा दिया है.

इस बात को लेकर वह अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. किसान का कहना है, कि इससे पहले भाजपा शासनकाल के दौरान जनदर्शन में शिकायत कर चुका है, लेकिन उस समय भी कोई सुनवाई नहीं हुई. हालांकि अधिकारियों ने उन्हें को समझाइश दी और जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

Agriculture: किसान अपने खेत में लगाएं थाई एप्पल बेर… हो सकता हैं लाखों का मुनाफा