रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 नगरीय निकायों में बैलेट पेपर से मतदान हुए, जिसके बाद अब लगभग सभी के नतीजे आ गए हैं. इन नतीजों ने किसी के चेहर पर खुशी बिखेरी तो किसी को जमकर रुलाया है. इस निकाय चुनाव ने सभी पार्टियों की झोली में वोट डाले, लेकिन किसी की झोली खाली रह गई, तो कोई वोटों से भरी झोली लेकर खुशियों की लड्डू चख रहा है. इसी बीच हम 2 ऐसे वार्डों की बात कर रहे हैं, जिसे 2 दिग्गज नेता बचा नहीं पाए. मतदाताओं ने अपने वोटों का ऐसा बुलडोजर चलाया कि न पूर्व सीएम रमन सिंह अपने इलाके में वार्ड को बचा सके और न पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर अपनी किला ढहने से बचा पाए. कांग्रेस ने बीजेपी के गढ़ में घुसकर बीजेपी की किला ढहा दिया.

 

दरअसल, राजनांदगांव को पूर्व सीएम रमन सिंह का गढ़ माना जाता है, जिसको ढहाना कांग्रेस के लिए आसान नहीं था, लेकिन अभी के हुए उपचुनाव ने बीजेपी को झटका दे दिया है. पूर्व सीएम रमन सिंह अपने इलाके में बीजेपी प्रत्याशी को जीत नहीं दिला सके. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 17 में हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है. तुलसीपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकला देवांगन ने 192 मतों से बीजेपी प्रत्याशी सरिता सिन्हा को हराया है.

वहीं कुछ ऐसा ही हाल पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के किले का है, जहां बीजेपी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. धमतरी जिले के तीन नगर पंचायतों में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत हुई. भाजपा उम्मीदवारों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. आमदी के वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस प्रत्याशी घनानंद साहू ने भाजपा प्रत्याशी निर्मला कोसरिया को 39 मतों से शिकस्त दी.

इसके साथ ही कुरूद नगर पंचायत में भी वार्ड नंबर 1 में भी कांग्रेस के उत्तम साहू ने जीत हासिल कर भाजपा के प्रकाश चनवानी को 159 मतों से हराया. इसके साथ ही मगरलोड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में कांग्रेस के सुरेश साहू की जीत हुई है. उन्होंने भाजपा के देवराज देवांगन को 38 वोट से मात दी है.

चुनावी नतीजों के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरक़ाम ने रमन सिंह और अजय चंद्राकर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आपने क्षेत्र में एक पार्षद तक नहीं जीता पाए. उपचुनाव में राजनांदगांव और कुरूद में भाजपा पार्षद चुनाव हारी है. मोहन मरकाम ने कांग्रेस की जीत का श्रेय भूपेश बघेल की सरकार की नीतियों को दिया है.

इधर निकाय चुनाव परिणामों पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दमखम से चुनाव लड़ा है. कांग्रेस ने खुलकर सत्ता दुरुपयोग किया. कांग्रेस जानती थी EVM से चुनाव होते तो भाजपा मजबूत होती, इसलिए बैलेट पेपर से चुनाव कराया.

बहरहाल, इन दोनों नेताओं के गढ़ में घुसकर कांग्रेस ने बीजेपी को मात दी है. इसे लेकर अब सियासी पारा हाई हो गया है. कांग्रेस अब इस पर तंज कसने शुरू कर दी है. जबकि बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. इधर कांग्रेस में चुनाव को लेकर जश्न का माहौल है. पटाखों की गूंज से शहर दहल रहे हैं, जबकि मिठाई दुकानों में भी व्यापार उछाल पर है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला