रायपुर. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक राजीव भवन में एआईसीसी की महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थित में संपन्न हुई. बैठक के शुरूआत में सभी ब्लॉक अध्यक्षों से उनकी संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई. इस दौरान कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी मजबूत इसलिए है कि, हम जमीन से जुड़े हैं. कांग्रेस जन आंदोलन की पार्टी रही है. ब्लॉक और बूथ मजबूत नहीं होंगे तो पार्टी का ढांचा कमजोर हो जाएगा.

आगे उन्होंने कहा, आप सब दूर से आए हैं. हमने आज यहां सिर्फ आपको सुना है. पार्टी संगठन की शक्ति को पहचानती है. आप के माध्यम से पार्टी मजबूत होगी. हमारी पार्टी में दूसरे दलों की अपेक्षा खुलापन है. हम कार्यकर्ताओं की बात सुनते हैं. हमारे जो विपक्षी है वे अपनों की भी नहीं सुनते हैं. राहुल जी देश भर में भारत जोड़ो यात्रा लेकर चल रहे हैं. कन्याकुमारी से कश्मीर तक जा रहे हैं. राहुल जी भरी ठंड में पतली टीशर्ट में पैदल चलते हैं. यह उनके अंदर लोगों के लिए लोगों की समस्या के लिए उसके निराकरण के लिए ऊर्जा है. आगे सैलजा ने कहा, हमारी विचारधारा नफरत के खिलाफ प्यार बांटने की है. राहुल गांधी जी की जो भावना है उसको हमें जमीन तक लेकर जाना है. आपकी मेहनत से सरकार बनी है. हमें सकारात्मक विचारधारा से आगे बढ़ना है.

प्रभारी सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का ने कहा कि, ब्लाक अध्यक्ष सीधे पार्टी के प्रभारी से सीधा संवाद कर रहे. यह लोकतंत्र कांग्रेस में ही संभव है. 2023 में प्रदेश में पुनः सरकार बनाना है और 2024 में देश को बचाने के लिए भाजपा को हराना है. मोदी सरकार भाजपा अतिवादी सरकार चलाते हैं. सोचिए जनता के हित में सरकार ने आरक्षण विधेयक बनाया, लेकिन राज्यपाल हस्ताक्षर नहीं कर रहीं. इसके पीछे का भाजपा का षड्यंत्र है. राहुल जी देश को बचाने 5 बजे सुबह से उठकर पदयात्रा कर रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं से कहा, मुख्यमंत्री से बात कर आपकी समस्याओं भावनाओं को बताएंगे. आप सबने विषम परिस्थितियों को देखा है. सरकार बनाने में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका बड़ी होती है. आपने मेहनत किया है, आपका मैं दिल से धन्यवाद देता हूं. एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस के हर निर्देश को आपने ईमानदारी से पालन किया है. आपकी बात को संगठन और सरकार पूरी गंभीरता से लेगी. आपकी भूमिका 2018 में भी महत्वपूर्ण थी आपने भाजपा की भ्रष्ट निकम्मी सरकार को उखाड़ फेका था. आपके सहयोग से हम 2023 में कांग्रेस की सरकार फिर से बनाएंगे. 2 महीने का कार्यक्रम मिला है. सभी को 31 दिसंबर तक ब्लॉक की बैठक कर एआईसीसी के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की रूपरेखा बनाना है. हर दिन हर ब्लाक में हमे 10 कि.मी.चलना है. 307 ब्लॉक में रोज हम लगभग 3000 कि.मी. चलेंगे. 1 माह में हम 90000 कि.मी से अधिक चलेंगे. दीवार लेखन करना है. सोशल मीडिया में वाह्टसप एप ग्रुप बनाना हैं. प्रचार के लिए कांग्रेस के इतिहास की पिक्चर, भारत जोड़ो यात्रा की पिक्चर भी एलईडी के माध्यम से दिखाना है.

आगे मोहन मरकाम ने कहा, देश के लिए देश जोड़ने राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. देश की एकता अखंडता के लिए देश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी से निजात दिलाने गरीब की आवाज उठाने राहुल जी निकले हैं. हमारी सरकार ने कोरोना काल में अच्छा काम किया, हमें गर्व है. बूथ कमेटिया जिनकी नहीं बनी हो तुरंत बना लें. आने वाले महीने में हम ट्रेनिंग करेंगे. संगठन की बड़ी जिम्मेदारी है, हम सरकार की सारी उपलब्धि जनता तक पहुंचाएंगे. केन्द्र की नाकामी भी हम जनता तक ले जाएंगे. साथ ही निर्णय लिया गया है कि, आरक्षण संशोधन विधेयक पर कांग्रेस राजधानी रायपुर में महारैली 3 जनवरी को निकालेगी.

मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने कहा कि, हमारी सरकार ने जनता से किए 90 प्रतिशत वादे पूरा किया है. किसानों का कर्जा माफ, धान की पूरी कीमत दे रहे, बिजली बिल हाफ किया, 65 लाख परिवार को यूनिवर्सल पीडीएस के माध्यम से राशन दे रहे. हमारी सरकार कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया. सरकार में महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी नीचे से ऊपर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया गया. मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात में हर जिलाध्यक्ष को मंच पर बुलाते हैं. ब्लॉक अध्यक्षों की पूछ-परख होती है. हमारी सरकार की सारी योजना का लाभ सभी को मिल रहा है. आपकी हर बात सुनी जाएगी.

बैठक में राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, महामंत्री पियुष कोसरे, विधायक देवेन्द्र यादव, विनोद चंद्राकर, कन्हैया अग्रवाल, रश्मि सिंह, उपस्थित थे.