रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके रोकथाम, रेमडेसिविर दवाई की आपूर्ति, राज्य के भीतर वितरण, स्वास्थ्य विभाग और जिला कलेक्टरों के साथ समन्वय के लिए आईएएस हिम शिखर गुप्ता को राज्य नोडल अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर यह महत्वपूर्ण नियुक्ति है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की ज़िलों में आपूर्ति के लिए सरकार ने हिम शिखर गुप्ता को अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी है. ज़िला कलेक्टरों के साथ समन्वय बनाकर आपूर्ति बहाल करेंगे. हैदराबाद और मुंबई में पहले से नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय कर राज्य के भीतर वितरण सुनिश्चित करेंगे.

इसे भी पढ़ें- राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अब कोरोना लक्षण के आधार पर मरीज़ों को मिलेगा इलाज, ये हैं दवाइयां

बता दें कि प्रदेश में रेमडेशिविर की भारी किल्लत है. अस्पताल और मर्चुरी के बाहर लोग भटक रहे हैं. रोजाना अंबेडकर अस्पताल के बाहर लंबी लाइन लग रही है. मरीज के परिजनों का बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि रेमडेशिविर की कालाबाजारी हो रही है. सरकारी अस्पताल के सरकारी मेडिकल पर लोगों का ताला लगा हुआ है. मेडिकल के बाहर लोग रतजगा कर रहे है. सरकारी सिस्टम के आगे लोग बेबस और लाचार हैं.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video

  1. IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’

  2. IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता