CG News: प्रतीक चौहान. रायपुर. न्यू राजेंद्र नगर निवासी 31 वर्षीय मेनका केसरवानी ने अपने पति अमित गुप्ता, जेठ अजय गुप्ता और देवर अर्जुन गुप्ता पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. मेनका ने महिला थाना भिलाई नगर में शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
क्राईम की खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें


मेनका के अनुसार, उनकी शादी 19 अप्रैल 2016 को अमित गुप्ता से सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी. शादी में उनके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार सोने-चांदी के जेवर, घरेलू सामान और 2.5 लाख रुपये नकद दिए थे. शुरूआती सात महीनों तक सब ठीक रहा, लेकिन इसके बाद पति अमित ने दहेज में कम सामान लाने का ताना देना शुरू किया. मेनका का आरोप है कि अमित उन्हें “भिखारी घर से आई” और “गुलाम” कहकर अपमानित करते थे. छोटी-छोटी बातों पर गाली-गलौज, मारपीट और मायके से पैसे लाने का दबाव बनाया जाता था.
मेनका ने बताया कि पति नशे की गोलियों का सेवन करते हैं, जिसके प्रभाव में वे होश खो देते हैं और हिंसक व्यवहार करते हैं. कई बार गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई. जेठ और देवर भी पति का साथ देते हुए गाली-गलौज और अपमान करते हैं. मेनका का कहना है कि उनके मायके वालों को ससुराल आने से रोक दिया गया और उन्हें घर से निकल जाने की धमकी दी जाती थी.
18 फरवरी 2025 को अमित ने मेनका को गंदी गालियां देते हुए घर से निकाल दिया. इसके बाद मेनका अपने मायके खुर्सीपार, भिलाई चली गईं और 24 फरवरी को महिला थाना दुर्ग में शिकायत दर्ज की. काउंसलिंग के दौरान अमित एक बार भी उपस्थित नहीं हुए और समझौता नहीं हो सका. मेनका ने बताया कि उनके ससुराल वालों ने उनका सामान फेंक दिया, जलाया और कबाड़ी में बेच दिया.
मेनका ने अपने 7 वर्षीय बेटे के भरण-पोषण और अपनी सुरक्षा के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनके पास पति और ससुराल वालों की गाली-गलौज और प्रताड़ना की रिकॉर्डिंग मौजूद है. पुलिस ने मेनका की शिकायत पर धारा 85 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का पाया गया है. विवेचना जारी है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.