यशवंत साहू. दुर्ग की अंडा पुलिस ने एक बकरी चोर गिरोह को पकड़ा है. इस चोर गिरोह के पास से पुलिस को चोरी की बकरियां भी मिली है.

दुर्ग जिला के अंडा पुलिस ने भेड़/बकरी चोरी करने के आरोप में खरगोश सहित 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 32 भेड/बकरी समेत घटना में इस्तेमाल वाहन को बरामद किया है. आरोपियों ने दुर्ग और कबीरधाम जिले में बकरा चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए चोर

दरअसल अंडा थाना क्षेत्र के ग्राम निकुम में 17-18 जनवरी की दरमियानी रात को पुरानी बस्ती निकुम में 13 नग भेड़ व 1 नग बकरी को अज्ञात चोरों ने चोरी करके फरार हो गये थे. जिसकी रिपोर्ट प्राथी ने अंडा थाना में दर्ज कराई थी. जिसपर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई थी. पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास व निकुम आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं घटना के दिन आने जाने वाले के संबंध में आसपास ग्रामीणों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले आरोपी खरगोश अपने 2 साथियों के साथ मिलकर बकरियों के बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है जिस पर अंडा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर बकरियों के बारे में पूछताछ की तो आरोपियों ने पहले तो खुद की बकरियां होने की बात कही लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बकरी चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया पकड़े गए आरोपियों में भिलाई नगर स्ट्रेशन  निवासी अरुण कुमार ,भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश, मोहम्मद इशाक शामिल है पुलिस सभी आरोपियों को अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल वाहन व चोरी के बकरा को किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से चोरी गया कुल 32 नग भेड़ बकरी को बरामद किया गया. तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन CG07 BD 9580 स्कार्पियों को बरामद किया गया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दुर्ग जिले के अलावा कबीरधाम जिला के पिपरिया से 10 नग बकरी,भसानी कला से 12 नग बकरी एवं बोडेला क्षेत्र मे भी बकरी चोरी की वारदात को अंजाम दिए है.वही दुर्ग जिले पाटन क्षेत्र के ग्राम आमापेंड्री में 10 नग बकरी चोरी करना स्वीकार किया है.

अंडा थाना प्रभारी श्रुति सिंह ने बताया कि इन चोरों ने अब तक 1000 से ज्यादा बकरे खा चुके हैं.और लगभग हजारों बकरियों को बेच भी चुके हैं. पुलिस अभी इन आरोपियों से और पूछताछ कर रही है कि यह लोग और किन-किन इलाकों में बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम दिए हैं.