आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर और सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाके में डीआरजी जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जानकारी के मुताबिक, चांदामेटा और कुमाकोलेंगे की पहाड़ियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जवानों की गोलियों से एक महिला नक्सली मारी गई है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है.

आईजी सुंदरराज ने बताया कि जिला बस्तर एवं जिला सुकमा के सरहदी क्षेत्र चांदामेटा, पटेलपारा, गदमेपारा, अण्डालपारा, तुलसी डोंगरी व पयारभांट में कांगेरघाटी एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. इसके बाद जिला बस्तर एवं जिला दंतेवाड़ा की डीआरजी टीम, जिला पुलिस बल सुकमा, सीआरपीएफ 80वीं वाहिनी एवं 227वीं वाहिनी का बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था.

इस दौरान सुबह 8 बजे चांदामेटा एवं पयारभांट जंगल के मध्य माओवादी एवं बस्तर डीआरजी के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान एक महिला वर्दीधारी माओवादी का शव, एक एके-47 रायफल, दो पिस्टल, 12 बोर बंदूक, एक भरमार बंदूक एवं भारी मात्रा में माओवादी कैम्प की सामग्री बरामद की गई. आसपास क्षेत्र में सर्चिंग जारी है.

महिला नक्सली के शव के साथ 5 हथियार बरामद- आईजी

आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक, रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई. मौके से 5 हथियार मिले हैं. एक एके-47 के अलावा 2 पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद हुए हैं. एक महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ है. अभी डीआरजी एरिया को सर्च कर रही है.चांदा मेटा इलाका माओवादियों के अधिकार क्षेत्र वाला इलाका है.

इसे भी पढ़े- यह मस्ती कहीं भारी न पड़ जाए, पेड़ पर चढ़कर हाथी को उकसाया, देखिए वीडियो

इसे भी पढ़े- पोलावरम बांध : मंत्री लखमा बोले- समीक्षा करने जाएगी एक टीम, बीजेपी पर लगाया ये आरोप

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22