सुकमा. जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. हालांकि मुठभेड़ में किसी भी प्रकार की जान मान की हानि नहीं हुई है. साथ ही यह भी खबर मिल रही है कि बीती रात नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए आईईडी लगाकर एक पुल भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर दुम दबाकर भाग खड़े हुए.

बता दें कि, किस्टाराम के पोटकपल्ली इलाके में कोबरा 208 बटालियन के जवान सर्चिंग के दौरान निकले थे. इसी दौरान कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जवानों के जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल की आड़ भाग गए. हालांकि मुठभेड़ में किसी भी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है.

इसे भी पढ़ें- CG BIG NEWS: एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता ने महंगाई को लेकर किया सवाल, तो भड़के पेट्रोलियम मंत्री, धमकी देते हुए VIDEO किया डिलीट- कांग्रेस नेता…

वहीं बीती एक नक्सलियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है. माओवादियों ने जवानों के नए केम्प निर्माण को रोकने के लिए भेज्जी मार्ग में कोताचेरु व गोरखा के बीच बने पुल को आईईडी लगाकर उड़ाया दिया. हालांकि घटना के बाद डीआरजी के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद नक्सली अंधरे का फायदा उठाकर भाग गए. हालांकि सुबह होते ही पुल मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. घटना की पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की है.