भिलाई। नगरीय निकाय चुनाव में जैसे-जैसे चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले भाजपा और कांग्रेस की इस लड़ाई आक्रामक होती जा रही है. इस लड़ाई में नौकरशाहों में पिस रहे हैं. ऐसा ही वाकया भिलाई नगर निगम चुनाव के लिए बैकुंठधाम में देखने को मिला, जहां पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कलेक्टर और एसपी को मंच से खुली धमकी दी.

डॉ. रमन सिंह ने आम सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सार्वजनिक खुलेआम चौक पर बोल रहा हूं, कलेक्टर-एसपी कान खोलकर सुन लें. तीन साल हो गया है, दो साल बाकी है. तुम्हारी भी हिसाब-किताब लिखा जा रहा है. मेरा कार्यकर्ता तुम्हारा नाम लिखकर रखा है. जो-जो मेरे आतंकित करेगा, जो-जो मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान करेगा, उन अधिकारियों की सूची बनेगी. यह सूची भाजपा कार्यकर्ता बनाएगा. इसलिए सुन लो ज्यादा तलवे चाटना बंद करो. उनका समय आ गया है. नोट में जितना हिस्सा मिला है, खा लो. मगर इस प्रकार की राजनीति और रणनीति करोगे, तो तुम्हारा भी इंसाफ समय के साथ होगा. यह मै बौलने आया हूं.

देखिए वीडियो :

https://youtu.be/-rsysrcT5vA