दंतेवाड़ा. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के लिए अपशब्द कहने के आरोपों के बाद सहायक खाद्य अधिकारी मनीष चितले को सस्पेंड कर दिया है. कलेक्टर दीपक सोनी ने मनीष चितले के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की है. शिकायत के बाद कलेक्टर ने उन्हें पद से पहले ही हटा दिया था. चितले को निलंबित किए जाने पर तत्कालीन व्यवस्था की दृष्टि से आगामी सहायक खाद्य अधिकारी कीर्ति कौशिक को जिम्मेदारी सौंपी गई है. निलंबन अवधि में मनीष चितले का मुख्यालय SDM कार्यालय दंतेवाड़ा तय किया गया है.

7 Crore Corruption in District Cooperative Bank: बैंक के शाखा प्रबंधक सहित 7 अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड, अब तक कुल 13 लोगों पर कार्रवाई

दरअसल बुधवार को कुआकोंडा इलाके में अवैध धान रखे जाने की शिकायत के बाद मामले में विभाग की टीम दबिश देने पहुंची थी. इस बीच विधायक प्रतिनिधि शिवशंकर चौहान और सहायक खाद्य अधिकारी मनीष के बीच बहस हो गई. विधायक प्रतिनिधि ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने मंत्री अमरजीत भगत के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. इसकी शिकायत कलेक्टर दीपक सोनी से भी की गई थी. गुरुवार को कांग्रेस का एक दल कलेक्टर के पास शिकायत लेकर भी पहुंचा था.

बड़ी खबर: निलंबित स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की बढ़ाई गई निलंबन अवधि, जानिए कब तक रहेंगे सस्पेंड ?

कलेक्टर ने बताया कि, सहायक खाद्य अधिकारी मनीष चितले को प्रशासनिक कार्यों में दोषी पाए जाने के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैै.

नशे में धुत्त प्रधान आरक्षक ने जमकर किया हंगामा, महिलाओं से किया दुर्व्यवहार, SP ने किया सस्पेंड

बता दें कि वरिष्ठ भाजपा नेता रामबाबू सिंह गौतम ने कहा कि सरकार के अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं जो अपने ही मंत्रियों को जूते से मारने की बात कह रहे हैं, तो आम जनता के साथ यह कैसा व्यवहार करते होंगे. इनकी टिप्पणी से ही जाहिर होता है कि कांग्रेस सरकार में अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं.