प्रशांत सिंह, जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय के बीटीआई चौंक में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने चक्काजाम किया था. जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है. महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रजनी साहू के संतोषी दुबे, संतोषी सिंह, कल्याणी साहू, पूजा सिंह समेत 30-40 महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. मामले की रिपोर्ट बिलासपुर सीपत रोड के रहने वाले वाहन चालक मुकेश केशरवानी ने दर्ज कराई है.

मुकेश केशरवानी ने चक्काजाम स्थल पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, बिलासपुर रायगढ़ रोड को जाम कर चक्काजाम में बैठी महिलाओं से अपनी गाड़ी निकालने के लिए मिन्नत करने के बाद भी सड़क जाम किया गया. इस चक्का जाम से कई लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. डेढ़ 2 घंटा तक चौंक में धूप में खड़ा रहना पड़ा और परेशानी उठानी पड़ी. इस मामले में पुलिस ने शून्य में एफआईआर दर्ज कर सिटी कोतवाली थाना में नंबरिंग करने भेज दिया है. इस मामले में एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने विधिवत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.