रायपुर। कोरोना संक्रमण से देश में कई लोगों की असमय मौत हो गई. इसमें कम उम्र के लोग भी शामिल हैं, जो चिंता का विषय है. आखिर युवाओं की संक्रमण से क्यों जान चली गई. इसका एक कारण भाग दौड़ भरी जीवन शैली है, जिसमें लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना बंद कर दिया है. पौष्टिक खान-पान और व्यायाम को लोग भूल गए. लेकिन इस महामारी ने लोगों को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है. “पहला सुख निरोगी काया” बाक़ी धन, दौलत, ऐश्वर्य बाद में आते हैं.

ईओडब्ल्यू में पदस्थ एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने स्वास्थ्य जन-जागरूकता पर एक वीडियो बनाया है. इसमें महेश्वर नाग ने खुद गाना गाया है. वीडियो में दिखाया है कि सही दिनचर्या, खान-पान और नियमित व्यायाम से शरीर को निरोगी रख सकते हैं. जागरूकता वाले वीडियो को यूट्यूब में रिलीज किया गया है. जिसे लोगों की काफी सराहना मिल रही है. सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है.

बता दें कि एडिशनल एसपी नाग इससे पहले भी कई विषयों पर वीडियो बना चुके हैं.

देखिए वीडियो-

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22

इसे भी पढ़े- कोरोना का खौफ: 1 लाख इनामी समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, तीन मिले पॉजिटिव

इसे भी पढ़े- कोरोना का सितम: महज 13 घंटे में तबाह हुआ पूरा परिवार, वायरस ने ले ली इतने लोगों की जान

इसे भी पढ़े- कोरोना का सितम: महज 13 घंटे में तबाह हुआ पूरा परिवार, वायरस ने ले ली इतने लोगों की जान