सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मुनाफे का दौर जारी है. लॉकडाउन के बीच कई जगहों से कालाबाजारी की खबरें आई हैं. कई जगहों पर प्रशासनिक कार्रवाई भी हुई है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में भी लॉकडाउन के बीच मुनाफाखोरी करने के आरोप में कार्रवाई की गई है. पेट्रोल पंपों को सील कर दिया गया है. जिन लोगों को लॉकडाउन के बीच पेट्रोल-डीजल नहीं देने क निर्देश हैं, उन्हें भी फ्यूल दिया जा  रहा था. इसी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें:  VIDEO: राजधानी रायपुर के इस अस्पताल पर कार्रवाई की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग…

दरअसल, रायपुर में लॉकडाउन के दौरान अधिकृत व्यक्तियों के अलावा अन्य अनधिकृत व्यक्तियों को पेट्रोल-डीजल देने पर पाबंदी लगाई गई है. लेकिन पेट्रोल पंप में खुलेआम आम लोगों को भी पेट्रोल दिया जा रहा था. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने शहर के दो पेट्रोल पंप को सील करते हुए आगामी आदेश तक बिक्री पर रोक लगा दिया है. खाद्य विभाग के अधिकारी औचक निरीक्षण में निकले थे, उसी दौरान कार्रवाई हुई.

ये भी पढ़ें: US ने अपने नागरिकों से भारत छोड़ने को कहा, सीमित स्वास्थ्य सेवाओं का दिया हवाला

लॉकडाउन में बिक्री पर आगामी आदेश तक रोक

खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दोनों पेट्रोल पंप के संचालकों द्वारा इस आदेश का उल्लंघन करते हुए सामान्य व्यक्तियों को पेट्रोल-डीजल प्रदाय किया जा रहा था. खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा जांच किए जाने और शिकायत सही पाए जाने के कारण प्रांजल पेट्रोल पंप और सपना फ्यूल्स को सील किया गया है. साथ ही बिक्री पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है.

लॉकडाउन के बीच आदेश की प्रति सार्वजनिक प्रदर्शित करने के निर्देश

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को कलेक्टर रायपुर के द्वारा जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने और आदेश की प्रति को पेट्रोल पंप में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं.

read more: Corona Fight: Siddhant Chaturvedi Composes a New Song to Uplift The Spirits Amid The Grim Pandemic

लॉकडाउन में इनको फ्यूल देने का आदेश

गौरतलब है कि 24 अप्रैल को लॉक डाउन 6 मई 2021 तक बढ़ाने का आदेश जारी करते हुए पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया था कि लॉकडाउन की अवधि में केवल शासकीय वाहन, शासकीय कार्य में लगे वाहन, एटीएम कैश वैन,एम्बुलेंस, अस्पताल,मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित निजी वाहन, होम डिलीवरी, एलपीजी परिवहन वाहन, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अंतराज्यीय बस स्टैंड, से संचालित ऑटो टैक्सी, विधिमान्य ई पास धारित करने वाले वाहन, एडमिट कार्ड,काल लेटर दिखाने पर परिक्षार्थी, उनके अभिवाहक, परिचय पत्र दिखाने पर मीडिया कर्मी, प्रेस वाहन, न्यूज़ पेपर हॉकर, दुग्ध वाहन,, छत्तीसगढ़ में नहीं रुकने वाले एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाले ही वाहनों को डीजल पेट्रोल का देने का निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: संक्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही उल्लेखनीय कार्य : डीजीपी अवस्थी

  • लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन करना पड़ा भारी
  • अनाधिकृत व्यक्तियों को पेट्रोल डीजल देने पर हुई कार्रवाई
  • राजधानी के 2 पेट्रोल पंप को किया गया सील.
  • प्रांजल पेट्रोल पंप औऱ सपना फ्यूल्स रिंग रोड न 1 हुई कार्रवाई
  • खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई कर आगामी आदेश तक बिक्री पर रोक लगाई रोक

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें