
हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद. प्रदेश के महासमुंद क्षेत्र में घूम-घूम कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है. पुलिस ने गिरोह के 2 लुटेरों को धर दबोचा है. यह लुटेरे गाड़ी चालकों के आंख में मिर्ची झोंककर वाहन लूट ले जाते थे. जिले में इन गिरोह ने 1 ट्रक और 3 बाइक की लूट को अंजाम दिया था. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

लगातार आंखों में मिर्ची झोंककर लूट की शिकायत के बाद तुमगांव थाना पुलिस और सायबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, इस मामले में एक महिला सहित 2 अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें