गरियाबन्द. पुरुषोत्तम पात्र. गरियाबंद (Gariyaband) पुलिस कोरोना काल में केवल क्राइम कन्ट्रोल नहीं, बल्कि रोचक वीडियो के माध्यम से जागरूकता अभियान चला कर समाजिक सरोकार की जिम्मेदारी भी पूरी कर रही है. कोरोना के प्रति जागरूक करने साल भर में जारी किए 7 वीडियो जो सीधे जिले की आधी आबादी तक पहुंचें है, जिसका परिणाम भी नजर आया है.

 ज्यादातर लोगों के दिमाग में यही रहता था कि पुलिस केवल अपराध पर नियंत्रण करने का काम करती है या नक्सल प्रभावित इलाके में रहने वाले लोगो को जोड़ने सीमित गांव में सोशल वर्क का काम करती है.

लेकिन पिछले एक साल से जिले में गरियाबन्द पुलिस का नया चेहरा भी लोगों ने देखा और खूब पसंद भी किया. वो चेहरा था कोरोना काल में सामाजिक कार्यकर्ताओं की भांति जनजागरूकता लाने के प्रयास में जुटी पुलिस का बढ़ते संक्रमण के बीच पूरा तंत्र कोरोना नियंत्रण के लिए बनी सरकारी योजनाओ के क्रियान्वयन में भिड़ा रहा है. पर इस बीच पुलिस सरकारी निर्देशों के पालन के अलावा जागरूकता लाने अपने स्तर पर अलग प्रयास किया.

पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के सकारात्मक सोच जागरूकता अभियान के लिए बनाए गए वीडियो में नजर आने लगे. एडिशन एसपी सुखनन्दन राठौर व अन्य सहयोगी अफसर लघु फ़िल्म में अभिनय करते तक नजर आए.

गरियाबंद (Gariyaband) एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि हमें केवल निर्देशों को आम जनता पर थोपना नहीं था, इस संकट की घड़ी में उन्हें सही व गलत के प्रति अंतर भी समझाना था. लॉकडॉउन के बीच 10 में हर 7 व्यक्ति मोबाइल व सोशल मीडिया को समय काटने का जरिया बनाया हुआ था. ऐसे में उन्हें समझ में आये ऐसे सरल व उन्ही के लोकप्रिय भाषा मे हमने जागरूकता के लिए शॉट फ़िल्म तैयार किया.

कोशिस किया कि हर मोबाइल में ये वीडियो पहुचे. इसमें सफल भी हुए. गरियाबंद (Gariyaband) जिले की 5 लाख की आबादी में आधा से ज्यादा लोगो ने वीडियो देखा, समझा भी. सफल हुए ऐसा इसलिये भी कह रहे है क्योंकि कि जिले भर से पुलिस को कॉल आने लगे, वीडियो को सराहा गया.

सोशल डिस्टेंस से लेकर कोरोना के टीके लगाने को लेकर बनी फिल्में- मार्च 2020 में लाकडॉउन  लगने के बाद सोशल डिस्टेंस, मास्क का उपयोग करने पहली वीडियो अप्रेल 2020 में बनाई गई. इसी महीने ही एक एक सप्ताह के अंतराल में गरियाबंद पुलिस ने 4 वीडियो अपलोड किया.

जिसमें घर के अंदर रहने से जिंदगी बचेगी, पार्टि समारोह से परहेज, बगैर मास्क वालो को चालान, व कोरोना काल मे जरूरी सावधानी व रहन सहन के तरीके पर कहानी को फोकस किया गया था. तीन माह में ये वीडियो ट्रेंड होने लगे.

अगस्त में फिर मांग उठी तो, कोरोना के लक्षण व चिकित्सीय परामर्श पर वीडियो बनाया गया,फिर बहन भाई की जिंदगी बचाने राखी के साथ साथ उसे मास्क देकर आने वाले पर्व मे फिर से सलामत आने की शपथ लेते मार्मिक कहानी का रूपांतरण किया गया था. अब 4 दिन पहले टिकाकरण में जागरूकता के लिए वीडियो जारी किया गया. अधिकांश वीडियो में एडिशनल एसपी सुखनन्दन राठौर व डीएसपी टी आर कंवर (अब रिटायर्ड हो चुके), मुख्य किरदार में नजर आए. छुरा खरखरा के बाल कलाकार का भी बहन व बेटी की भूमिका के लिए सहयोग लिया गया था.