प्रतीक चौहान. रायपुर. सौराष्ट्र विश्वविद्यालय (राजकोट, गुजरात) के प्रोफेसर डॉ.आलोक कुमार चक्रवाल को बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त किए गए हैं.

शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. वर्तमान कुलपति प्रो.अंजिला गुप्ता का कार्यकाल अगस्त 2020 में समाप्त हो चुका था. शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर वे कार्यकारी कुलपति के रूप में कामकाज संभाल रही थी.

जाने कौन हैं प्रो.चक्रवाल

गुजरात के राजकोट में स्थापित सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के कामर्स एंड एडमिस्ट्रेशन विभाग में डा.अलोक कुमार चक्रवाल प्रोफेसर हैं. एक कुलपति के रूप में सभी मापदंडों को पूरा करने में सक्षम हैं. उनके पास 25 वर्षों से अधिक का अकादमिक-प्रशासनिक कार्य समेत शैक्षणिक अनुभव है. इनके पिता का नाम मन्नालाल और माता का नाम राजकुमारी देवी है. प्रबंधन, वाणिज्य, वित्त, विपणन, अनुसंधान में विशेष योग्यता है. यूएसए, यूके, थाईलैंड, नेपाल जैसे देशों में जा चुके हैं. तीन गोल्ड व चार बेस्ट रिसर्च पेपर के साथ 100 से अधिक शोधार्थियों को आगे बढ़ा चुके हैं.