सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने बाद सियासी गलियारे में हलचले तेज हो गई हैं. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने पर सीएम भूपेश ने बयान दिया है. सीएम भूपेश ने कहा कि, गुलाम नबी आजाद बहुत दिनों से कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. कांग्रेस पार्टी ने उनको पूरा सम्मान दिया है. आगे सीएम बघेल ने कहा, आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. उनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा.

वहीं सीएम भूपेश ने भाजपा के द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि, सब इतिहास जानते हैं नाथूराम गोडसे किस पार्टी से जुड़ा हुआ था. झीरम घाटी की घटना कैसे घटी.

आगे उन्होंने भाजपा के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, बीजेपी वाले जबरदस्ती उकसाने का काम कर रहे थे. धक्का-मुक्की कर गाली गलौज कर रहे थे. वह चाहते थे कि लाठीचार्ज हो, आंसू गैस छोड़े.वॉटर कैनल चलाएं उसके बाद फिर वह छत्तीसगढ़ बंद कराते, लेकिन हमारी पुलिस ने धैर्य और संयम से काम लिया. बीजेपी के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया बधाई देता हूं.

सीएम बघेल ने आगे कहा कि, जब ये लोग सत्ता में थे तब भी मेरे निवास पर जूता चप्पल फेंकने का काम करते थे.आज भी विपक्ष में है फिर वहीं काम कर रहे हैं. इस प्रकार की हरकतें करना आदत में शामिल है.

सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ओल्ड पेंशन स्कीम का समर्थन करते हैं क्या. भारत सरकार से मांग करें और बढ़िया पूरे देश में यही स्कीम लागू होना चाहिए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात करने को लेकर सीएम भूपेश ने कहा, छत्तीसगढ़ में कल बड़ा त्यौहार है मुख्यमंत्री निवास में इसका आयोजन किया जा रहा है. मैंने गृह मंत्री को निमंत्रण दिया है.