नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता बन गए हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बेन्स (Australian Prime Minister Anthony Albens) जैसे नेताओं को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा जारी ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग के मुताबिक पीएम मोदी को देशभर में 75 फीसदी लोग पसंद करते हैं.

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस की यह रिपोर्ट ‘नवीनतम अनुमोदन रेटिंग’ 17 अगस्त से 23 अगस्त, 2022 तक एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है. इस रिपोर्ट में मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर को दूसरे स्थान पर रखा गया है, जिन्हें 63 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है.

वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनेस हैं, जिन्हें 58 फीसदी लोगों ने वोट दिया है. बता दें कि यह ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग हर देश में 7 दिनों तक चलती है. इसमें वयस्क नागरिकों से वोट किए जाते हैं, जिसमें नमूने अलग-अलग होते हैं.

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता की लिस्ट

नरेंद्र मोदी (भारत) -75 फीसदी
आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर (मैक्सिको) – 63 फीसदी

एंथोनी अल्बेनेस (ऑस्ट्रेलिया) – 58 फीसदी
मारियो ड्रैगी (इटली) – 54 फीसदी

इग्नाज़ियो कैसिस (स्विट्जरलैंड) – 52 फीसदी
मैग्डेलेना एंडरसन (स्वीडन) – 50 फीसदी

अलेक्जेंडर डी क्रू (बेल्जियम) – 43 फीसदी
जायर बोल्सोनारो (ब्राजील) – 42 फीसदी

इससे पहले भी रह चुके हैं नंबर 1
बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता चुना गया है. इससे पहले पीएम मोदी मई 2020 में 84 फीसदी लोकप्रियता के साथ सूची में पहला स्थान हासिल किया था. सितंबर 2021 में, पीएम मोदी को फिर से सबसे चर्चित और लोकप्रिय नेता का दर्जा मिला था और इसी साल 13 से 19 जनवरी के सपताह में 71 फीसदी लोगों की पसंद के साथ पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus