रायपुर. राजधानी रायपुर में अब सिनेमाघरों को पूरी तरह से अनलॉक की अनुमति मिल गई है. अब शत प्रतिशत के साथ सिनमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. 100 प्रतिशत सीटिंग के साथ सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स खोले जाएंगे.

जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है. सिनेमाघर संचालकों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. जारी गाइडलाइन में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में आने वाले दर्शकों को कोविड वैक्सिनेशन का प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य कर दिया गया हैं. कोरोना के प्रारंभिक लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार पाए जाते है तो ऐसे लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही एयरकंडिशनिंग हॉल में तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रखने की बात कही गई हैं. सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में शामिल व्यक्ति एक-दूसरे से मिलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

वहीं सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सिनेमाघर संचालकों को कोविड का टीका लगाना अनिवार्य किया गया है. कंटेनमेंट जोन में गतिविधियां बंद रहेंगी. सिनेमा घर के टिकट काउंटरों पर भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी. सिनेमाघरों में ग्राहको को खाना ऑर्डर करने के लिए क्यूआर कोड का उपयोग करना होगा.

पढ़िए पूरी गाइडलाइन –