रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में घायल सुरक्षा बल के जवानों से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना और उनका हौसला अफजाई की. राज्यपाल ने घायल जवानों के इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी बात की और उन्हें अच्छे से अच्छा इलाज करने और उत्कृष्ट चिकित्सकीय सुविधा देने के निर्देश दिए.

राज्यपाल ने किया सेल्यूट

राज्यपाल ने सी.आर.पी.एफ. कोबरा बटालियन के सेकेण्ड इन कमांड संदीप द्विवेदी और प्रधान आरक्षक लोकेश कुमार से दूरभाष पर बात की. उन्होंने कहा कि मुझे आप लोगों पर गर्व है. आप समस्त सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों के मांद में जाकर उनका बहादुरी से सामना किया और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके लिए मैं आपको सेल्यूट करती हूं.

नक्सलियों को देंगे मुंहतोड़ जवाब

आप देश और प्रदेश की रक्षा एवं सेवा के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं. निश्चित ही हम सब मिलकर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. हमारे देश-प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा करेंगे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप जल्द स्वस्थ हों और फिर से फील्ड में आकर देश की सेवा करें. सुरक्षा बल के जवानों ने राज्यपाल से कहा कि वे जल्द स्वस्थ होकर भारत मां की सेवा में जुट जाएंगे.

डॉक्टरों से की बातचीत

राज्यपाल ने रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. संदीप दवे, श्री नारायणा अस्पताल के डॉ. सुनील खेमका, एम.एम.आई. अस्पताल के नवीन शर्मा और बालाजी अस्पताल के डॉ. देवेन्द्र नायक से दूरभाष पर बात की. उन्होंने घायल जवानों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि घायल जवानों का अच्छे से अच्छा इलाज करें.

इसे भी पढ़ें- नक्सल समस्या का होगा समाधान, अमित शाह बोलकर पीछे नहीं हटते- पूर्व CM रमन 

इसलिए नहीं जा पा रही अस्पताल

उइके ने कहा कि वे इस समय उनके सुरक्षा अधिकारियों (ए.डी.सी.) के कोरोना संक्रमित होने के कारण क्वारेंटाइन में होने से अस्पताल नहीं आ पा रही हैं. राज्यपाल ने चिकित्सकों से कहा कि आप लोग जिस सेवा भाव से जवानों की सेवा कर रहे हैं. इसके लिए आप लोगों को मैं धन्यवाद देती हूं. मेरी तरफ से सारे जवानों को यह संदेश प्रदान करें कि हम उनके साथ हैं. वे जल्दी स्वस्थ होंगे.

पूरे देश को उन पर गर्व

उन्होंने देश के लिए जो संघर्ष किया है, उसके लिए पूरे देश को उन पर गर्व है. मैं घायल जवानों के परिजनों को भी कहना चाहती हूं कि वे हिम्मत बनाएं रखें. घायल जवानों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.

घायलों का रायपुर में चल रहा इलाज

बता दें कि 3 अप्रैल को जिला बीजापुर के थाना तर्रेम में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस हमले में घायल जवान राजधानी के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, श्री नारायणा अस्पताल, एमएमआई अस्पताल एवं बालाजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती हैं.

22 जवान की शहादत

बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली. 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें 13 का इलाज रायपुर और 18 का बीजापुर में चल रहा है. कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर मिसिंग है, जो कि जम्मू कश्मीर का है.

12 नक्सली ढेर, जवानों से लूटे गए हथियार

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के मुताबिक मुठेभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं. 16 नक्सली हताहत भी हुए हैं. नक्सलियों ने जवानों के पास से 10 हथियार लूटकर भागें है. जिसमें 7 एक-47, 2 एसएलआर और 1 एलएमजी शामिल है. इसके साथ ही 3 से 4 ट्रैक्टरों में नक्सलियों के शव ले जाते देखा गया है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack