सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम बदस्तूर जारी है. कोरोना का साया शादी, ब्याह से लेकर हर पारंपरिक कार्यक्रमों पर पड़ चुका है. संक्रमण के भयावह खतरे के बीच अब पाबंदिया शुरू हो गई हैं. शादी, ब्याह में कोरोना का पहरा है. इसी बीच बस्तर से जागरूकता की मिसाल देने वाली खबर आई है. यहां एक दूल्हा रस्म से पहले अपने सिर पर जिम्मेदारी का सेहरा पहनाकर शादी करने के लिए गया.

इसे भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ : ऑक्सीजन की किल्लत से वेंटिलेटर पर आए उद्योग, उत्पादन ठप्प होने के हालात, तीन लाख श्रमिकों के सामने गहरा सकता है रोजगार का संकट

दरअसल, बस्तर जिले के बोरपदर गांव निवासी चैन सिंह ठाकुर की बारात सुकमा जिले के कुमाकोलेंग गांव आ रही थी. गांव जाने के बजाय सुकमा जिले के तोंगपाल में स्वंय दूल्हे ने पहले अपना कोविड टेस्ट कराया. साथ ही सभी बारातियों को भी कोविड टेस्ट कराने के लिए प्रेरित किया.

इसे भी पढ़ें: केंद्र की दर पर राज्यों को भी टीका उपलब्ध कराएं, मुख्यमंत्री बघेल ने समीक्षा बैठक में पीएम मोदी से किया अनुरोध

जिम्मेदारी समझें तो कोरोना पहरा जल्द हाटेगा

दूल्हे ने कहा कि पहले सामाजिक जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है, समय कठिन हैं लापरवाही करके समाज के लिए उलझन या समस्या पैदा नहीं करना चाहते, सभी अपनी जिम्मेदारी समझें तो कोरोना जल्द हारेगा.

इसे भी पढ़ें: मुसीबत में मसीहा: कोरोना काल में ‘देवदूत’ बना ऑटो वाला, मरीजों को फ्री में पहुंचा रहा अस्पताल…

जिम्मेदारी को पहले निभाया यह स्वागत योग्य

तोंगपाल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विनीत नंदनवार कोविड टेस्ट स्थल पहुंचे. जहां दूल्हे को कोविड टेस्ट कराते हुए देखकर वो बेहद प्रसन्न हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इतने महत्वपूर्ण पल, जिसमें युवक एक नई जिंदगी शुरू करने जा रहा है. उस बीच में भी समय निकालकर उसने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पहले निभाया यह स्वागत योग्य पहल है.

कोरोना को हराना है तो जागरूकता जरूरी

बता दें कि कलेक्टर ने कहा कि सभी अगर इसी तरह जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी समझें, तो कोरोना संक्रमण को खत्म होते समय नहीं लगेगा. हर कोई कोरोना को लेकर सावधानी बरते. कोरोना को हराना है तो जागरूकता जरूरी है. कोरोना को लेकर लापरवाह न बनें.

  • रस्म निभाने से पहले युवक ने सामाजिक जिम्मेदारी पहले निभाई
  • समाज को दिया अनुकरणीय संदेश
  • कलेक्टर विनीत नंदनवार ने की तारीफ
  • बस्तर जिले के बोरपदर गांव निवासी चैन सिंह ठाकुर की बारात सुकमा जिले के कुमाकोलेंग गांव आ रही थी
  • गांव जाने के बजाय सुकमा जिले के तोंगपाल में स्वतः दूल्हे ने पहले अपना कोविड टेस्ट कराया
  • साथ ही सभी बारातियों को भी कोविड टेस्ट कराने के लिए प्रेरित किया

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें