रायपुर. छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधी पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर गुरु खुशवंत गोसाई ने प्रभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण का कार्यक्रम औमचि पादप बोर्ड कार्यालय में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य कार्यपालन अधिकारी, औषधि मादम बोर्ड, रायपुर जे.ए. सी.एस. राव द्वारा बोर्ड के उद्देश्यों एवं संचालित योजनाओं जैसे औषधीय पादपों का विकास, संवर्धन, संरक्षण, विनाश विहीन विदोहन एवं औषधीय पादपों के कृषिकरण की जानकारी से अवगत कराया. मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बोर्ड द्वारा कल्स्टर के माध्यम से कृषकों की. भूमि में कम लागत पर अधिक आय के लिए किए जा रहे औषधिय पादपों के कृषिकरण की विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई.

कार्यक्रन में अध्यक्ष वालकृष्ण पाठक, औषधी पादप बोर्ड ने अपने उद्बोधन में बोर्ड के द्वारा औषधिय पौधों के कृषिकरण स्कूल हर्बल गार्डन, टर्बल गार्डन एवं औषधिय पादपों का पूर्व से अधिक रोपण किया जाएगा. साथ ही बाड़ी में हर्बल गार्डन लगाए जाने पर जोर दिया, ताकि आम व्यक्ति अपनी बाड़ी में औषधिय पौधों को लगाकर लाभ अर्जित कर सकते हैं. कार्यक्रम में मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में राज्य की जैव विविधता संरक्षण पर जोर दिया.

वहीं कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग शिव डहरिया ने अवगत कराया कि कई वैद्यों द्वारा आज भी सफलतापूर्वक जड़ी-बूटी के माध्यम से आमजन का उपचार किया जा रहा है. वैद्यों एवं पारंपरिक उपचार पद्धति को बढ़ावा देने की बात कही.

वहीं गुरू खुशवंत गोसाई ने कहा, औषधिय पौधों के संग्रहण करने वाले वन के समीपस्थ निवासियों, औषधिय पादपों की कृषि करने वाले कृषकों की आय में अधिक वृद्धि हो, ऐसी योजनाएं बोर्ड द्वारा जो संचालित है, उन्हें और अधिक बढ़ाया जाए और धान की पारंपरिक खेती के अतिरिक्त औषधिय पादपों की खेती के लिए जाम कृषक को भी प्रेरित किया जाए.

इस अवसर पर राजागुरू धर्मगुरू गुरुवाल दास साहेब राजमाता गुरुनाता प्रवीण नाता गुरू सौरभ साहेब, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री गुरु रूद्रकुमार, बालकृष्ण पाठक, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड, अमरजीत चवला, प्रदेश महामंत्री, छाया वर्मा पूर्व सांसद राज्यसभा, विधायक बलौदाबाजार प्रमोद शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष लेनिक्षा गुरू, अध्यक्षा सिंधी अकादमी राम गिलानी, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग के.पी. खाण्डे, अध्यक्ष कोब्रेटिद बैंक पंकज शर्मा, चन्द्रशेखर शुक्ला प्रदेश महामंत्री पीयूष कोसरे प्रदेश महामंत्री, सदस्य पाठ्य पुस्तक निगम नितिन सिन्हा, जे आर सोनी महासचिव साहित्य अकादमी, अध्यक्ष खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, देवराज जांगड़े जनपद सदस्य आरंग, संजय पेलक जनपद सदस्य आरंग, चेतन चन्देल सचिव साहित्य अकादमी, अध्यक्ष नगर पालिका मंदिर हसौद ओमप्रकाश यादव, जे.ए.सी.एस. राव मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अन्य गणमान्य नागरिक, जिला महत एवं छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादन बोर्ड के समस्त स्टॉक उपस्थित रहे.