सत्यपाल सिंह राजपूत. रायपुर. होली त्योहार का बेसब्री से इंतज़ार के बीच कोरोना रूपी ग्रहण इस बार होली को फिर लग गया है. होली के हफ़्ते भर पहले रंग गुलाल लोगों से बाज़ार सज गया है. लोग होली खेलने के लिए आतुर है. लेकिन इस बीच हमें समझना होगा कि अगर सामूहिक तौर पर इकट्ठा होकर होली खेलते हैं तो इसका दुष्परिणाम क्या हो सकता है.

महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि होली जमकर मनाए होली मनाने में मनाही नहीं है. लेकिन होली के तरीक़ा बदलना होगा. ये परिस्थिति की माँग है इस बार सामूहिक रूप से न खेलकर अपने अपने घरों में होली मनाएँ लोगों से मेरी यही अपील है.

साथ ही अपील करते कहा की कोरोना डर सबको होता है. लेकिन दर्द उन लोगों को है जिनके परिजन उनको छोड़कर चले गए हैं तो उनसे एक बार मिलकर देखे की अपने को खोने का ग़म क्या होता है.

इसलिए अपनों को खोना नहीं चाहते हैं तो अपने घर में होली मनाएँ और सुरक्षित रहें ताकि आगे कई सालों तक होली मनाते रहे.