रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एक दिवसीय दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंचे. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दंतेवाड़ा का पहला दौरा है. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दंतेवाड़ा के भोगमा CAF कैंप में जवानों से मुलाकात की. गृहमंत्री नक्सल समस्याओं को लेकर अधिकारियों से रायसुमारी करेंगे.

इसे भी पढ़ें: VIDEO : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे ग्राम बठेना, एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई थी मौत

नक्सली उन्मूलन योजनाओं की करेंगे समीक्षा

गृहमंत्री नक्सल समस्या और नक्सलियों के खात्मा को लेकर कई जानकारियां ली. इसके अलावा मंत्री साहू नक्सली उन्मूलन योजनाओं को लेकर समीक्षा करेंगे. समीक्षा बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

#TeerathSinghRawat #Congress #westbengal #westbengalelections #elections2021 #india #Election2021 #Elections #Election…

Posted by Lallu Ram on Monday, 15 March 2021

 

इसे भी पढ़ें:  नारायणपुर नक्सली हमले पर बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, घटना दुखद, गोली से दे रहे गोली का जवाब

बस्तर झेल रहा लाल आतंक का दंश

छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या बहुत पुरानी है. बस्तर संभाग आज भी ‘लाल आतंक’ का दंश झेल रहा है. इस मसले को हल करने के लिए कई तरह की रणनीति तैयार की गई, लेकिन ज्यादातर सफलता हाथ नहीं लगी. अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार फिर से पहल करने में जुटी हुई है.

गृहमंत्री के साथ SIB अशोक जुनेजा रहे मौजूद

बता दें कि बस्तर संभाग में नक्सलियों के खात्मे के लिए आज रणनीति तैयार की जाएगी. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जवानों और पुलिस अधिकारियों के मिलकर रायसुमारी कर रहे हैं. इसके अलावा नक्सली उन्मूलन योजनाओं की समीक्षा भी कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री साहू के साथ नक्सल ऑपरेशन STF एसडीजी और SIB अशोक जुनेजा मौजूद रहे.