सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। करोड़ों खर्च करने के बाद भी राजधानी में गंदगी का आलम है. ठेकेदारों की मनमानी की वजह से गंदगी साफ करने में निगम पानी-पानी हो रहा है. दूसरी ओर ठेकेदारों की मनमानी चरम पर है, ठेकेदार सफाई के लिए जरूरी सफाईकर्मियों की बजाए आधे से ही काम चला रहे हैं. यह बात तब सामने आई, जब औचक निरीक्षण के लिए पहुंची निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने सफाईकर्मियों की गिनती की.

नगर पालिक निगम रायपुर की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि नगर निगम रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड नम्बर 41, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड नम्बर,43 एवं भक्त माता कर्मा वार्ड नम्बर 67 के ठेका सफाई कामगारों की उपस्थिति का वार्ड में वस्तुस्थिति की जानकारी लेने औचक निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें – मोहन भागवत के दौरे पर सियासत तेज, पुनिया ने तंज पर भाजपा का पलटवार, कहा- राजनीति से नहीं कोई लेना-देना… 

इस दौरान उन्हें तीनों वार्डों में गिनती करवाने पर निर्धारित संख्या से कम ठेका सफाई कामगार मौजूद मिले. तीनों वार्डों 41, 43 और 67 के संबंधित अनुबंधित सफाई ठेकेदारों पर 10-10 हजार रुपए कुल 30000 रुपए का जुर्माना लगाने के लिए नोटिस देने का निर्देश संबंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए हैं. दोबारा गलती दोहराए जाने पर ठेका समाप्त कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – महंगाई के लिए पुनिया ने मोदी सरकार को ठहराया दोषी, कहा- जीएसटी और नोटबंदी का दिख रहा असर… 

मिठाई कारख़ाना सील

जोन 01, वार्ड 15 श्रीनगर स्थित शिव शक्ति स्वीट्स कारखाने में गंदगी और बिना अनुमति कारखाना चलाये जाने पर जोन स्वास्थ्य विभाग टीम ने सीलबंद की कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी गई है.

Read more : CAF Hawaldar Arrested For Raping Minor Girl