कोरबा। इन दिनों कोरबा जिले में सर्पदंश के मामले में काफी इजाफा हुआ है. आए दिन एक ना एक मरीज सर्पदंश के शिकार होकर जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. बीते 5 वर्षों के अगर आंकड़े निकाले जाएं तो सांप के काटे जाने के मामले में 3 गुना वृद्धि हुई है.

ऐसे ही बीती रात सो रहे दंपत्ति को एक विषैले सर्प ने काट लिया, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई. पति पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

शहर से सटे ग्राम दादर में राजकुमार और उसकी पत्नी राजकुमारी एक ही बिस्तर पर सोए हुए थे. तकरीबन रात 2 बजे राजकुमारी को करैत सर्प ने काट लिया. उन्हें कुछ पल के लिए लगा कि मौसमी कीड़े ने काटा होगा, जिसके बाद वह बिस्तर से उठ खड़ी हुई.

इसी दरमियान राजकुमार भी उठने का प्रयास किया, तभी उसके हाथ में करैत सांप ने काट दिया, जिसके बाद राजकुमार गुस्से में आकर करैत सांप को वही डंडे से पीट कर मार दिया और आग से जला दिया.

इसके बाद परिजनों ने 108 की मदद से सर्पदंश से शिकार दंपत्ति को जिला अस्पताल लाया. जहां दोनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. आईसीयू में भर्ती किया गया है. दोनों का उपचार जारी है.

महिला टीचर बनी हैवान: हैंडराइटिंग अच्छी नहीं होने पर तीसरी कक्षा के बच्चे को बेरहमी से पीटा, मासूम के शरीर पर कई जगह गहरे घाव उभरे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus