लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में आईआईएम से पासआउट महिला अपनी किस्मत आजमा रही है. महिला का नाम उर्वशी सिंह यादव है. उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है. इसके बाद चार साल नौकरी भी है. लेकिन अब वह पंचायत चुनाव लड़ने मैदान में आ गई है.

उर्वशी यादव सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की पुत्र वधु है. जौनपुर जिले वार्ड नंबर 51 से ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ रही उर्वशी सिंह यादव आईआईएम पासआउट हैं. उनके पिता महेंद्र पाल सिंह एक आईपीएस ऑफिसर हैं. उर्वशी के मामा राजेंद्र सिंह राणा अखिलेश यादव सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- विश्व स्वास्थ्य दिवस: 40 साल की उम्र में होने वाली बीमारियां 20-30 साल में क्यों हो रही है ? 

उर्वशी सिंह यादव ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई मेरठ से पूरी करने के बाद एमिटी यूनिवर्सिटी से बीटेक किया. इसके बाद एमबीए करने वह लंदन चली गईं. एमबीए पूरी करने के बाद करीब 4 साल उन्होंने काम किया. उर्वशी ने आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए मार्केटिंग और एनालिटिक्स भी किया है.

इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी केस: पुलिस ने बदला काफिले का रूट, क्या फिर पलटने वाली है UP में ‘गाड़ी’ ?

उर्वशी का राजनैतिक परिवार से नाता

उर्वशी के परदादा ठाकुर विजय पाल सिंह ने 1971 में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चौधरी चरण सिंह के सामने चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में ठाकुर विजय पाल ने चरण सिंह को लोकसभा चुनाव में हराया था.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें