लखनऊ। यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को हाई लेवल सुरक्षा के साथ मुड़ा लाया जा रहा है. अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. मुख्‍तार अंसारी को लेकर आ रहा काफिला काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. बांदा जेल में मुख्‍तार का इंतजार हो रहा है. वहां रात दो बजे तक मुख्‍‍‍‍‍तार के पहुंचने की सम्‍भावना है.

जानकारी के अनुसार लगातार 6 घंटे चलने के बाद ये काफिला थोड़ी देर के लिए जेवर पेट्रोल पंप पर रुका था. यहां काफिले के रुकते ही पुलिसवाले बंदूकें तानकर मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस के चारों ओर खड़े हो गए थे. जेवर पेट्रोल पंप पर सभी गाड़ियों में फ्यूल भरवाया गया. इसके पहले यूपी की सीमा में बागपत जिले से घुसते ही पुलिस का काफिला और बढ़ गया है. यूपी पुलिस की कई गाड़ियां काफिले में जुड़ गईं.

कई जिलों से गुजरेगा मुख्तार अंसारी का काफिला

बताया जा रहा है कि अपर मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी और डीजीपी हितेश अवस्‍थी ने आदेश दिया है कि मुख्‍तार को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला जिस-जिस जिले से गुजरेगा, उस-उस जिले की पुलिस काफिले को एस्‍कोर्ट करेगी. पुलिस की टीम में तेज तर्रार पुलिसवालों को रखा गया है. बांदा की पुलिस लाइन में आज सुबह पूरी फोर्स को जमा किया गया, उन्हें जरूरी निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें- विश्व स्वास्थ्य दिवस: 40 साल की उम्र में होने वाली बीमारियां 20-30 साल में क्यों हो रही है ? 

केस की बड़ी बातें

  • लखनऊ से योगी के निर्देश के बाद इटावा से मुड़ा यूपी पुलिस का काफिला.
  • अब आगरा एक्सप्रेस-वे से उतरकर कानपुर रूट से जा रहा है काफिला.
  • सूत्रों के अनुसार एसीएस होम के फोन के बाद मुड़ा काफ़िला.
  • इटावा में खाने-पीने और रुकने जा रहा था काफिला.
  • लेकिन लखनऊ से फोन आने के बाद बिना रुके काफिले ने बदला रुट.
  • अब कानपुर रूट से जा रहा है काफ़िला.
  • लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग खत्म.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश.
  • मुख्तार को जल्द से जल्द बाँदा पहुंचाया जाए.
  • जेल के अंदर मुख्तार को कोई अतिरिक्त सुविधा न दी जाए -योगी
  • हाई लेवल मीटिंग में CM के साथ ACS Home और DGP शामिल
  • मीटिंग खत्म होने के बाद अवनीश अवस्थी प्रयागराज ADG से कर रहे हैं बात
  • बाँदा जेल में सुरक्षा इंतजाम पर ACS Home कर रहे हैं बात
  • बांदा से 170 किलोमीटर दूर मुख्तार.
  • मुख्तार अंसारी का काफिला औरैया के अनन्तराम टोल प्लाजा से निकला.
  • सुरक्षा के मद्देनजर टोल प्लाजा पर 2 सीओ व कई थानों के एसओ मौजूद.
  • टोल प्लाजा के कई बूथों को किया गया रिजर्व.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें