सुप्रिया पांडेय, रायपुर. राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में अवैध वसूली का खेल चल रहा है. मल्टीलेवल पार्किंग बनने के बाद भी दो पहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए 12 रुपए का शुल्क वसूला जा रहा है, लेकिन पर्ची 10 रुपए की दी जा रही है.

मल्टीलेवल पार्किंग पर गाड़ी खड़े करने वाले वाहन चालक हरजिंदर सिंह ने बताया कि एक तो पार्किग के बगल में गाड़ी पार्क कराई जा रही है. वहीं पार्किंग के लिए 12 रूपए की वसूली की जा रही है. वाहन चालक जीरल सैना ने कहा कि 10 रुपए की पर्ची देकर 12 रुपए वसूला जा रहा है. अगर 12 रुपए का पार्किंग चार्ज है तो 12 रुपए की पर्ची देनी चाहिए.

पार्किंग संचालक मोहम्मद फैयाज ने कहा कि 10 रुपए ही लिया जा रहा है. इंमरजेंसी में रात में पर्ची छपवाया गया. सिर्फ 10 रुपए लिया जा रहा है. पहले 12 रुपए लिया जा रहा था, लेकिन अब प्रिंट नहीं है इसलिए 10 रुपए ही लिया जाएगा.

आपको पता दें कि कलेक्टोरेट परिसर में पार्किंग के लिए दो तरह की पर्चिंया बांटी जा रही है. एक 10 रुपए की प्रिंट वाली पर्ची और दूसरी 12 रुपए की प्रिंट वाली पर्ची, लेकिन दोनो पर्चियों के माध्यम से 12 रुपए ही वसूला जा रहा है.