प्रतीक चौहान. रायपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम IPS GP Singh के घर में उनकी संपत्ति तलाश रही है. सूत्र बताते है कि इस कार्रवाई की सुगबुगाहट पिछले 1 हफ्ते से थी जब कुछ अधिकारियों की टीम दिल्ली, नोएडा और पंजाब में उनकी संपत्ति की तलाश में जुटी हुई थी. तभी से ये अनुमान लगा लिया गया था कि कोई बड़ी कार्रवाई उनके खिलाफ किए जाने की तैयारी है.
लेकिन आपको हम एक अंक बता रहे है जो IPS GP Singh के लिए शुभ साबित नहीं हो रहा है. बेहद शार्प आईपीएस माने जाने वाले जीपी सिंह के लिए 1 अंक शुभ साबित नहीं हो रहा है.
(Exclusive: बचपन के दिनों में पढ़ाई में काफी कमजोर थे जीपी सिंह, जाने ऐसी कई अनसुनी बातें)
अब आपको इसके पीछे की वजह बताते है. उनसे जुड़े सबसे बड़े विवाद यानी एसपी राहुल शर्मा ने आत्महत्या 12 मार्च 2012 को थी, पिछले वर्ष उन्हें एसीबी और ईओडब्ल्यू महानिदेशक के पोस्ट से 1 जून को हटाया गया था और आज भी 1 तारिख है जब उनके घर में छापामार कार्रवाई जारी है. ई॰ओ॰डबल्यू॰ से हटने के ठीक 1 वर्ष और 1 महीने बाद उनके यहाँ छापा पड़ा.
हालांकि वे आईजी से एडीजी के पद पर जब पदोन्नत हुए थे वो दिन उनके लिए थोड़ा लक्की था. वो दिन था 19 जून 2019 का. जब तीन आईपीएस अधिकारियों को इस रैंक पर पदोन्नत किया गया था.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक