अजय सूर्यवंशी,जशपुर। बादलखोल अभ्यारण से गर्भवती मादा कोटरी भटककर चिटक्वाइन गांव पहुंच गई. जहां कोटरी गड्ढे में गिरकर बेहोस हो गई. गड्ढे से निकालकर वन विभाग की टीम उसका इलाज कर रही थी. उसी दौरान हार्ट अटैक आने से कोटरी की मौत हो गई.
पूरा मामला जशपुर जिले के बादलखोल वन अभ्यारण का है. जहां जंगल से भटककर मादा गर्भवती गांव आ पहुंची. गांव के ही एक गड्ढे में गिर जाने से कोटरी को काफी चोटें आई. घायल होने की वजह से कोटरी बाहर नहीं निकल पाई. जब इस बात की जानकारी गांव वालों को हुई, तब तत्काल इसकी जानकारी नारायणपुर अभ्यारण को दी गई.
इसे भी पढ़ें- रेमडेसिवीर इंजेक्शन की खरीदी पर उठे सवाल ! पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर पूछा, कांग्रेस के लिए क्या आपदा भी अवसर है?
जानकारी मिलते ही वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर मादा गर्भवती कोटरी को बाहर निकाल लिया. उसके बाद उसे इलाज के लिए भेज दिया गया. तभी इलाज दौरान कोटरी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.
नारायणपुर रेंजर ने बताया कि हमें गांव वालों से जानकारी मिली थी कि एक गड्ढे में मादा कोटरी गिर गई है. सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची. उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला. लेकिन उपचार के दौरान मादा गर्भवती कोटरी की मौत हो गई.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
1. Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
2. रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने यहां Click करें