प्रतीक चौहान. रायपुर. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल और अंगूरी भाभी से मिलवाया जाएगा. उनके साथ फोटो खिंचवाएंगे. लक्की ड्रा में जिसका नाम निकलेगा उसे 9 दिन का फ्लाइट से टूर फ्री और 12800 रुपए में फ्लाइट से 9 दिन का टूर.

कुछ ऐसा ही झांसा देकर खमतराई इलाके में सैकड़ों लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. ये ठगी साईं टूर एंड ट्रेवल्स खोलकर की गई. ये ठगी एक सुनियोजित तरीके से की गई. अब भला जेठालाल और अंगूरी भाभी से कौन नहीं  मिलना चाहेगा.

खमतराई में खोली ट्रेवल्स एजेंसी

खमतराई में वर्षों पुरानी आटा चक्की है. जिसका नाम हैं साईं आटा चक्की. इसी दुकान के मालिक की दुकान किराये से ली गई और खोल ली गई ट्रेवल्स एजेंसी. लोगों को लुभावने वादे किए गए कि 17 मार्च को जेठालाल और अंगूरी भाभी आने वाले है. इसके लिए बकायता दर्जनों बाउंसरों के साथ रिहर्सल की जाती थी. जिससे माहौल बना कि इलाके में बहुत बड़ा इवेंट होने वाला है.

दुकान के मालिक को ही दुकान में बिठाया

साईं आटा चक्की के मालिक के बेटे को इस ट्रेवल्स दुकान में बिठाया गया. जहां बैठकर वे अपने ऑफिस का काम तो करता लेकिन साथ में वे ग्राहकों से यात्रा के पेमेंट भी लेता. इस पेमेंट को लेने के बाद वे इसका भुगतान भी अन्य लोगों को कर देता. इतने सस्ते में टूर कैसे ? इस सवाल का जवाब होता था कि मैं एयरपोर्ट में कस्टम ऑफिसर हूं, इसलिए मुझे रियायती दरों पर टिकटें उपलब्ध हो जाती है और मैं ये यात्रा सेवा भाव से करवा रहा हूं. (यहां क्लिक करें और देखे बबीता जी की कुछ हॉट तस्वीरें)

 जेठालाल और अंगूरी भाभी के कार्यक्रम के लिए करवाई तैयारी

जस्ट डायल में नंबर सर्च कर शहर के एक मशहूर कैटरिंग संचालक से संपर्क किया गया. दर्जनों व्यंजनों की लिस्ट तैयारी करवाई गई. कहां गया जेठालाल और अंगूरी भाभी आने वाले है, कार्यक्रम में कोई कसर कम नहीं पड़नी चाहिए. इसके लिए बकायदा एक मैदान में टैंट लग गया, डेकोरेशन तैयार किया गया. ये कहा गया कि महिला बाउंसर भी चाहिए.

दिए गए एडवांस चेक और पेमेंट

इतने बड़े इवेंट के लिए तैयारियां शुरू हुई. कुछ लोगों को पेमेंट चैक से किया गया, कुछ को पेमेंट कैश में. लोगों को भरोसा होने लगा कि सच में इवेंट बड़ा है. लोग इवेंट के पास में जुगाड़ करने लगे. तो कहा गया जो टूर का पैकेज लेगा उसे ही इस इवेंट का पास मिलेगा. इसमें इंट्री केवल 180 लोगों की ही होगी. जेठालाल और अंगूरी भाभी से मिलने और सस्ते में 9 दिन की यात्रा करने ये टूर पैकेज बुक कराया.

 कल होने वाला था इवेंट

17 मार्च को फ्लाइट से जेठालाल और अंगूरी भाभी आने वाले थे. लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले यानी 16 मार्च को पता चलता है कि जिसने ये पूरी स्कीम लॉंच की है वह फरार हो गया है. देर शाम तक लोग साईं आटा चक्की पहुंचने लगे तो सबको धीरे-धीरे पता चला कि वो ठगी का शिकार हो गए है. लल्लूराम डॉट कॉम ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि ये स्कीम बनाने वाले आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड देकर दुकान किराये से ली. फर्जी इसलिए क्योंकि उक्त आधार कार्ड में जो फॉंट है वैसा फॉंट आधार कार्ड में इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसके बाद ठगे हुए दर्जनों लोग खमतराई थाने पहुंचे, वहां उन्हें जवाब मिला टीआई अभी थाने में नहीं है, इसलिए इसकी रिपोर्ट मंगलवार को होगी. अब मंगलवार को सुबह ठगे हुए सभी लोग खमतराई थाना पहुंचने की तैयारी कर रहे है.