शिवम मिश्रा, रायपुर। झीरमघाटी हमले की आज 8वीं बरसी है. 25 मई 2013 को झीरमघाटी नक्सली हमला हुआ था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने नेताओं को श्रध्दांजलि दी है.

झीरमघाटी हमले की बरसी पर सीएम भूपेश ने ट्विटर पर लिखा कि 25 मई 2013 को हुए कथित नक्सल हमले में शहीद हुए हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं और जवानों को आज #झीरमश्रद्धांजलिदिवस पर कोटि-कोटि नमन करता हूं.

अपने दिवंगत नेताओं के सपनों को लेकर हम सब आगे बढ़ रहे हैं.

हमें याद है कि अभी शहीदों को न्याय नहीं मिला है और यह कार्य अधूरा है.

झीरम नक्सल घटना की बरसी पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया. घटना में मारे गए नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई.

इसे भी पढ़े- बस्तर के दुर्गम क्षेत्रों में पहुंची विकास की किरण, गांवों में सड़क, चिकित्सा और वनोपज खरीदी से आई खुशहाली…

इसे भी पढ़े- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने जारी की परीक्षा की समय-सारणी, 15 जून से शुरू होंगी परीक्षाएं…

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22