कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ में ‘बेजुबानों’ के शिकार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर कोण्डागांव जिले में तेंदुए की ‘खाल’ की तस्करी की जा रही थी. पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपी धर दबोचे गए. पुलिस ने 2 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उनके पास से तेंदुए का खाल भी बरामद हुआ है.

जिले की पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच पुलिस को तस्करी किए जाने की सूचना मिली. जानकारी यह मिली कि दो लोग वन्यप्राणी तेंदुए का खाल बेचने के लिए कुम्हारपारा केंवटी रास्ते पर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई. पुलिस ने सायबल सेल को एक्टिव कर दिया.

इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: कोरोना से मरने के बाद एम्बुलेंस भी नहीं हुई नसीब, कचरा वाहन ले जाया गया शव 

तेंदुए का खाल बरामद

पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम घटना स्थल पर पहुंच गई. कुम्हारपारा केंवटी जाने वाले रास्ते पर दो लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. उनकी तलाशी लिए जाने पर सफेद रंग के प्लास्टिक थैली में काला-भूरे रंग का तेंदुए का खाल मिला. तेदुए की सिर से पूंछ तक की लंबाई 143 से.मी. और पेट की चैड़ाई 41 सेमी पाई गई. इसकी कीमत करीबन 10 लाख रुपए आंकी गई है. एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.

दो तस्कर गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने दो तस्कर रामेश्वर मरकाम और जैलुराम मरकाम को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षरण अधिनियम 1972 की धारा 09, 51 के तहत कोण्डागांव थाने में अपराध दर्ज किया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले हाल ही में सुकमा जिले में तेंदुए की खाल की तस्करी का मामला सामने आया था. इस मामले में शिक्षक, पुलिसकर्मी, नर्सिंग स्टॉफ समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बड़े स्तर पर इसका खुलासा किया था.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें