मनोज यादव,कोरबा। कटघोरा से बांगो बांध घूमने गए तीन युवक सेल्फी के चक्कर में टापू में फंस गए. डायल 112 की मदद से उन्हें रस्सी के सहारे बांध से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. अभी तीनों दोस्त सुरक्षित है.

जानकारी के अनुसार कटघोरा के जेल बस्ती निवासी शुभम यादव, प्रभात और राजा जायसवाल गुरुवार को बांगो बांध घूमने गए थे. बांध का जलस्तर कम था, इसलिए तीनों दोस्त बीच नदी में सेल्फी लेने पहुंच गए. तभी अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और तीनों टापू पर ही फंस गए.

इसे भी पढ़ें- #HAPPYDAY: जवान राकेश्वर को छोड़ने के बाद की तस्वीरें-VIDEO, पत्नी ने जाहिर की खुशी, मां ने किया भगवान का शुक्रिया… 

बांगो बांध में फंस जाने की सूचना एक दोस्त ने डायल 112 को दी. जिसके बाद टीम घटना स्थल पर पहुंची. पहले बांध की जल स्तर को समझा, फिर एक छोर से दूसरे छोर पर रस्सी बांधी गई. उसके बाद एक-एक कर तीनों युवक को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. फिलहाल तीनों युवक सुरक्षित है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें