मनोज यादव/कोरबा. पड़ोस में हो वैवाहिक कार्यक्रम में डांस कर रही युवती पर उसके ब्वॉयफ्रेंड ने हमला कर दिया. इस घटना में युवती को आंख में चोट आई है.

 इससे पहले भी आरोपी इस तरह की हरकत कर चुका है. पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरबा जिले के श्यांग पुलिस थाना के अंतर्गत भासीन गांव में रहने वाली यह युवती हैं. जिसके साथ किसी और ने नहीं बल्कि गांव के ही रहने वाले उसके ब्वॉयफ्रेंड कमल सिंह ने मारपीट की.

युवती का कसूर सिर्फ इतना था कि युवती पड़ोस में हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम में अपनी सहेलियों के साथ डांस कर रही थी. इसी दौरान कमल सिंह मौके पर आया और युवती को घसीट कर यहां से ले गया, इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. घटना के दौरान आरोपी ने युवती को साड़ी से बांध दिया था.

8 साल से था अफेयर

युवती ने बताया कि पिछले 8 वर्ष से उसका अफेयर चल रहा है. युवक ना तो उसके साथ विवाह कर रहा है और उसके लिए आने वाले रिश्ते को भी प्रभावित कर देता है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुका है. हालांकि पुलिस में अभी इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.

जरूर पढ़े ये खबरें, देखे वीडियो एक युवती ने कैसे की युवक की पिटाई

खबर 1- जब मंडप से भागी खेसारी लाल की ‘दुल्हन’, मच गया तहलका…ये है वजह..?

खबर-2- Rhea Chakraborty Finally Makes Appearance in The Trailer of ‘Chehre’