रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर दिए बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का योगदान देश के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ. कोई कल्पना नहीं कर सकता था. मोदी को पद पर रहने का हक नहीं है. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झोला उठाकर जाने का दिन 23 तारीख के बाद होगा. मोदी के मन मे न देश प्रेम, न राष्ट्रप्रेम, न त्याग के प्रति सम्मान, उन्हें केवल कुर्सी प्रेम है. वो सत्ता पाने के लिए कितना नीचे गिर सकते हैं, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती.

बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, कुछ भी आएं-बाएं बोल रहे हैं. उन्हें मानसिक इलाज की ज़रूरत. वो कहते हैं 3-4 घंटे सो पातेे हैं, जो नहीं सोता है, उसकी मानसिक स्थिति खराब हो जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा रमन सिंह को पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के लिए कहीं इसलिए नहीं भेज रही है क्योंकि लोग रमन सिंह से उसके दामाद के बारे में घोटाले के बारे में पूछेंगे.

भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा की 150 से ज़्यादा सीट नहीं आएगी. मेरा मत है कि यूपीए 300 से ज़्यादा सीट आएगी. पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, शैलेष नितिन त्रिवेदी, किरणमयी नायक व अन्य उपस्थित थे.