CG News: प्रतीक चौहान. रायपुर. शासकीय कर्मचारियों के साथ लोन फ्रॉड का खुलासा लल्लूराम डॉट कॉम ने किया था. इस मामले में रायपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि ये कुल लोन फ्रॉड 50 करोड़ का हो सकता है. ये लोन फ्रॉड राजधानी रायपुर के डीएम प्लाजा स्थित आरवी ग्रुप एवं स्पश एडवाइजर प्रा. लि. का है. पुलिस के मुताबिक इस धोखाधड़ी में मुख्य आरोपी अभय कुमार गुप्ता (उर्फ अभयकांत गुशी) सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

लल्लूराम ने किया था खुलासा, पढ़े ये दोनो न्यूज

कैसे हुई धोखाधड़ी?

आरवी ग्रुप द्वारा 250 से अधिक लोगों को लोन दिलाने के नाम पर उनके दस्तावेज एकत्र किए गए और विभिन्न बैंकों के साथ सांठगांठ कर उनके नाम पर 72,15,399 रुपये के लोन मंजूर करवाए गए. इसके बाद, आरोपियों ने लोन की 50 प्रतिशत राशि निवेश के नाम पर अपने फर्म में जमा करवा ली. शुरुआती महीनों में ईएमआई जमा कर विश्वास दिलाया गया, लेकिन बाद में भुगतान रोक दिया और फरार होने की तैयारी में थे. इस धोखाधड़ी में करोड़ों रुपये की ठगी की गई, जिससे कुल ठगी की राशि 50 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है.

गिरफ्तार आरोपी

  1. अभय कुमार गुप्ता (उर्फ अभयकांत गुशी)
  2. सुरेंद्र सिंह करियाम
  3. मनोज कुमार भगत
  4. रागिब हुसैन (उर्फ वासु)
  5. विभा वर्मा
  6. पूजा यादव

आईजी के निर्देशन पर हुई पुलिस की पूरी कार्रवाई

रायपुर के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई. संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो विदेश भागने की फिराक में थे.