CG News : रामकुमार यादव, अंबिकापुर. शहर की बदहाल सड़कों को लेकर निगम के नेता प्रतिपक्ष और युवा कांग्रेस ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे-43 पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान गड्ढों में कागज के कमल के फूल रखकर नाराजगी जाहिर की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद शहर की सड़कों की दुर्दशा को लेकर कोई गंभीर पहल नहीं की जा रही है. इस मौके पर पार्षद शुभम जायसवाल भी मौजूद रहे.

अंबिकापुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने निगम से लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि निगम, प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अंबिकापुर की बदहाल हो चुकी सड़कों के विषय को गंभीरता से नहीं ले रहा है. इसके कारण आए दिन सड़क हादसों की खबर सुनने-देखने को मिल रही है. सरकार ने इन दुर्घटनाओं के बाद भी बड़े गड्ढों को भरने के लिए कोई कदम नहीं उठाए. इसी कारण आज युवा कांग्रेस और नगर निगम पार्षद प्रदर्शन पर उतरा है.

शफी अहमद ने बताया कि इन समस्या को दूर नहीं करने के पीछे ऐसा लगता है कि सरकार ओवर कॉन्फिडेंस में है. सरकार को लगाता है, वह तो वोट ले लेंगे. क्योंकि खराब सड़कों की मरम्मत नहीं करने के पीछे कोई दूसरा कारण समझ में नहीं आता है.