हाकिम नाशिर. महासमुंद. महासमुंद पुलिस ने एक बार भी गांजा तस्करी के बड़े गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने महासमुंद जिले से 2 क्विंटल 60 किलो गांजा बरामद किया है. इसकी कुल कीमत 52 लाख रुपए बताई जा रही है.

 हैरानी की बात ये है कि ये गांजा पानी की टंकियों में भरकर ले जाया जा रहा था. आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने टेमरी के पास से पकड़ लिया है. लेकिन आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. जिसके बाद पुलिस अज्ञात ट्रक चालक और वाहन मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. ये कार्रवाई पुलिस ने सोमवार को की है.

आप को बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गांजे का अवैध परिवहन होने वाला है. पुलिस ने सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग 353 टेमरी नाका पर नाकेबंदी की ट्रक क्रमांक WB 23 C  5236  को रोका. ट्रक चालक अपने वाहन को किनारे लगा रहा हूं कहकर तेजी से भागने लगा. शंका होने पर पुलिस ने पीछा किया, पर ट्रक चालक टेमरी के पास ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो एक हजार लीटर वाले 20 नग प्राइम कंपनी के प्लास्टिक की पानी टंकी लदा हुआ था. जिसमें दो टंकी के अंदर 2 क्विटल 60 किलो गांजा भरा हुआ था. पुलिस ने ट्रक की केबिन की तलाशी ली जिसमें वाहन स्वामी हिमनगर हूगली वेस्ट बंगाल निवासी रमाकांत पांडे के कागजात मिले. पुलिस ने वाहन दस्तावेज के आधार पर वाहन स्वामी व अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.