रायपुर. छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की ओर से डॉ नरेंद्र दाभोलकर की शहादत दिवस पर उनके कार्यों और विचारों को याद करने के लिए राष्ट्रीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिवस पर परिसंवाद का आयोजन किया जाएगा. 20 अगस्त को सुबह 11.00 बजे परिसंवाद की शुरुआत होगी.

परिसंवाद का विषय ‘वर्तमान परिस्थितियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता’ है. प्रमुख वक्ता लेखक डॉ. जयप्रकाश साव, असिस्टेंट प्रोफेसर, शास. विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग, डॉ. मुरली मनोहर, असिस्टेंट प्रोफेसर, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर, ई. उमाप्रकाश ओझा, रिसोर्स पर्सन, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा, प्रो अशोक कुमार प्रधान, एचओडी, एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट, आरएसयू, रायपुर और प्रो. एस के पांडेय, एस्ट्रोनॉमी, पूर्व कुलपति, आरएसयू, रायपुर रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एम एल नायक, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा करेंगे.

इसे भी पढ़ें – शहीद भगत सिंह का सबसे चर्चित लेख ‘मैं नास्तिक क्यों हूं’, क्या आपने पढ़ा ?

यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कार्यलय शंकरनगर में होगा. परिसंवाद में श्रोता अपने सवाल रख सकते हैं. यह जानकारी सभा की संयोजक अंजू मेश्राम ने दी.

Read more – Over 50 Crore Infected Samples Tested; 4 States Report Zero Fatalities