सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी के जैनम मानस भवन में 157 वे मर्यादा महोत्सव का आज दूसरा दिन है. इस दौरान आचार्य महाप्रज्ञ के द्वारा लिखी गई 16 किताबों का अंग्रेजी ट्रांसलेशन किया गया था. जिसका विमोचन आचार्य महाश्रमण के हाथों हुआ. इस दौरान आचार्य भिक्षु द्ववारा लिखे गए मूल नियमों का आज वाचन होगा.

इस महोत्सव को लेकर मर्यादा महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र धाड़ीवाल ने कहा कि आज मर्यादा महोत्सव का दूसरा दिन है. आचार्य महाप्रज्ञ के द्वारा जो किताबें लिखी गई है, उनकी 16 किताबों का अंग्रेजी में अनुवाद हुआ है. उसका विमोचन आचार्य महाश्रमण के द्वारा किया गया है. इस किताब का बुद्धिजीवी वर्ग पर गहरा प्रभाव पड़ेगा.

आचार्य महाप्रज्ञ ने कहा था कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बुद्धि का सही उपयोग करना चाहिए. हमारे मस्तिष्क में बहुत सी ऐसी चीजें भी हैं, जिसका हम उपयोग नहीं कर पाते. यदि इन बातों को गौर करेंगे, तो हम अपने जीवन की सोच को बदल कर खुद को बदलने का प्रयास करेंगे.