पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस की कीमतों के बाद क्या अब आप पर दूध की महंगाई की मार पड़ने वाली है ? सोचिए अगर आपको 1 मार्च से एक लीटर दूध के लिए 100 रुपये चुकाने पड़े तो? हम ये बात यूं ही नहीं कह रहे हैं. दरअसल शनिवार सुबह से ही ट्विटर पर 1 मार्च से 100 रुपए प्रति लीटर दूध बिकने की बात ट्रेंड कर रहा है.
ये फैसला हरियाणा के हिसार (Hisar) में खाप पंचायत ने कृषि कानूनों और तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ दूध के दाम बढ़ाने (Milk Price Hike) का फैसला किया है. खाप पंचायत (Khap Panchayat) ने निर्णय लिया है कि एक मार्च से दूध 100 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा. हालांकि यह फैसला सिर्फ बाहर या डेयरी में बेचने वाले दूध पर लागू होगा. गांव वालों को दूध पुरानी कीमत पर ही मिलेगा. (धीरूभाई अंबानीः गाठियां बेचे, पेट्रोल पंप में काम किया… ये है उनके अनसुने किस्से)
3 महीनों से जारी है किसानों का प्रदर्शन
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) करीब तीन महीने से चल रहा है और किसान दिल्ली की तमाम सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी दी जाए और तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए. केंद्र सरकार कानूनों में बदलाव के लिए तैयार है, लेकिन कानून वापसी के लिए तैयार नहीं हैं.
मंच से किया ऐलान
दिल्ली-हरियाणा (Delhi-Haryana) के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के अंबाला जिला प्रधान मलकीत सिंह ने पिछले दिनों मंच से एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 1 मार्च से देशभर के किसान दूध के दामों में 50 रुपये का इजाफा करने जा रहे हैं. इस बढ़ोतरी के बाद 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बेचा जाएगा. इसी के साथ मलकीत सिंह यह भी कहा था कि केंद्र सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों को चारों तरफ से घेरने की कोशिश की है. ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने अब दूध के दाम में 50 रुपये का इजाफा करने का फैसला लिया है. अगर केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद करने मांग नहीं मानी तो आने वाले दिनों में आंदोलन को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाते हुए हम सब्जियों के दामों में भी इजाफा करेंगे.
किसान की लड़ाई, अब दूध पर आई! #Shankhnaad #Delhi #ATLivestream https://t.co/yGJIWDG6Vh
— AajTak (@aajtak) February 28, 2021
100 का पेट्रोल खरीद कर जिसे देशभक्ति महसूस होती है
वह किसानों का दूध 100 और गेहूं 40 में खरीदे।#JobKiBaat #KisanKiBaat #1मार्च_से_दूध_100_लीटर— विक्रम सिंह (@singhvikram29) February 28, 2021
No farmers no food no future#3MonthsOfDelhiProtest #KisanKiBaat #1मार्च_से_दूध_100_लीटर https://t.co/4U80Ubd2Xd
— karjdaar kisaan Sandeep Singh (@DhaliwalSandee4) February 28, 2021
पुर्वी राजस्थान मेरी टोडाभीम तहसील स्तर तमाम ग्राम पंचायतों का ऐतिहासिक ऐलान सभी गांव वालों ने की
पंचायत जिस किसी ने भी 100 रू लीटर से कम रु मे दुध बेचा तो
21000 इक्कीस हजार रूपये होगे जुर्माना का अब तो @narendramodi @AmitShah आखो की चर्बी निकलेगी
👇👇#1मार्च_से_दूध_100_लीटर— jagmohan khohara (@Ex__sarpanch) February 28, 2021