रायपुर। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, पीड़ितों के इलाज और जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी ओर से 2 लाख रुपये की राशि दान स्वरूप दी है. उन्होंने राशि का चेक मुख्यमंत्री सचिवालय को भिजवाया है.

मंत्री रविंद्र चौबे ने राज्य के दानदाताओं, समाजसेवियों, उद्योगपतियों , स्वयंसेवी- समाजसेवी संस्थाओं के लोंगों और किसान भाइयों से पिछली बार की भांति इस बार भी जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मुक्तहस्त से राशि दान करने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें- न्यूज 24 का नया चैनल मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ लॉन्च, अब ‘आपकी बात, सच के साथ’

उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति इस बार ज्यादा गंभीर है. कोरोना पीड़ितों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हम सबको मिलकर शासन-प्रशासन का यथा सम्भव सहयोग करना चाहिए.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें