नितिन नामदेव, रायपुर. फाफाडीह में रेलवे वॉल्टियर गेट अंडर ब्रिज का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है. पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू और क्षेत्रीय विधायक कुलदीप जुनेजा ने नवनिर्माण पासिंग अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया. फाफाडीह वॉल्टियर गेट रेलवे फाटक बंद होने से रोजाना दो लाख के करीब आबादी को फाटक पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. अधिकारियों के मुताबिक 24 घंटे के भीतर लगभग 25 बार फाटक बंद होता है.
बता दें कि, 10 से 15 मिनट फाटक बंद रहने से आधा से 1 किलोमीटर लंबी लाइन लग जाती है. ट्रैफिक क्लियर होने में आधा घंटे से ज्यादा समय लगता है. लोगों को पिछले कई सालों से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिससे अब निजात मिलेगी.
वहीं इससे गुजरने वाले आम जनता के सुरक्षा के मापदंड के अनुरूप ध्यान रखा गया है. पीडब्ल्यूडी मंत्री और स्थानीय विधायक ने गुणवत्ता निरीक्षण किया. विधायक जुनेजा ने कहा कि, जल्द ही ब्रिज का शुभारंभ हो जाएगा, जिससे जनता को बहुत राहत मिलेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक